होंडा बीआर-वी हुई पहले से ज्यादा एडवांस, जुड़ा ये खास फीचर
संशोधित: सितंबर 22, 2017 12:17 pm | raunak | होंडा बीआर-वी
- 19 Views
- Write a कमेंट
होंडा बीआर-वी अब पहले से ज्यादा एडवांस हो गई है। कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट को नए 7 इंच डिजिपैड टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम से लैस कर दिया है। सेगमेंट में बीआर-वी पहले इकलौती कार थी जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम का अभाव खलता था।
टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के अलावा कंपनी ने इस में रियर पार्किंग कैमरा और पार्किंग सेंसर जैसे काम के फीचर भी जोड़े हैं। बेस वेरिएंट को छोड़ सभी वेरिएंट में रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।
डिजिपैड यूनिट वाली होंडा बीआर-वी की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- वीएक्स पेट्रोल: 12.27 लाख रूपए
- वीएक्स डीज़ल: 13.22 लाख रूपए
कंपनी के अनुसार डिजिपैड इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ, एचडीएमआई, माइक्रो एसडी कार्ड और यूएसबी कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। इस में सेटेलाइट के जरिये रास्तों की जानकारी और वाई-फाई से ट्रैफिक के लाइव अपडेट की जानकारी भी ले सकते हैं। इसकी इंटरनल स्टोरज 1.5 जीबी है, इस में वॉइस कमांड के जरिये मीडिया, नेविगेशन और कॉलिंग फंक्शन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और रेनो डस्टर से होगा।
यह भी पढें : होंडा ने बढ़ाए दाम, 89,069 रूपए तक महंगी हुईं कारें