ऑटो एक्सपो में दिखाई जाएगी होंडा बीआर-वी, अकॉर्ड भी होगी शो-केस

प्रकाशित: दिसंबर 16, 2015 02:35 pm । konarkहोंडा बीआर-वी

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

होंडा की एसयूवी बीआर-वी का लोगों को बड़ी शिद्दत से इंतजार है। ऑटो जगत में बीआर-वी काफी वक्त से चर्चा में है। ताजा जानकारी के मुताबिक, होंडा इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश करेगी। बीआर-वी के साथ ही नई होंडा अकॉर्ड को भी शो-केस किया जाएगा।

सबसे पहले बात करें बीआर-वी की तो हाल ही में होंडा ने वीडियो जारी कर इसके फीचर्स की जानकारी दी थी। बीआर-वी को अमेज़ व मोबिलियो के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है। एक्सटीरियर पर गौर करें तो इसे बोल्ड और रफ एंड टफ लुक दिया गया है। व्हीलबेस को मोबिलियो के बराबर (2652एमएम) रखा गया है। इस 7-सीटर कॉम्पेक्ट एसयूवी में डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइट्स, प्रोजेक्टर हैड लाइट, डायमंड कट अलॉय व्हील, फोल्ड होने वाली पीछे की सीटें, टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, फोल्ड होने वाले मिरर व पार्किंग कैमरा आदि को शामिल किया गया है। सेफ्टी फीचर्स में एयरबैग, एबीएस-ईबीडी के साथ हिल स्टार्ट असिस्ट को जगह मिल सकती है।

माना जा रहा है कि इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिल सकता है। गियरबॉक्स की बात करें तो इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आएगा, वहीं सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिए जाने की संभावना है। माइलेज की बात करें तो इसका डीज़ल इंजन 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है। बीआर-वी को इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। वहां इसकी कीमत 10.93 लाख रूपए के करीब है। उम्मीद है कि ऑटो एक्सपो के तुरंत बाद ही बीआर-वी को भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। इसे ई, एस और वी सहित कुल तीन ट्रिम में उतारा जा सकता है। होंडा बीआर-वी का निर्माण राजस्थान के टपूकरा प्लांट में होगा। बीआर-वी का मुकाबला रेनो डस्टर, हुंडई क्रेटा, मारूति एस-क्रॉस और निसान टेरानो से होगा।

वहीं दूसरी ओर,  ऑटो एक्सपो में होंडा अकॉर्ड को  भी शो-केस किया जाएगा। अकॉर्ड में 2.4 लीटर का आईवी-टेक इंजन और हाईब्रिड पावरट्रेन मिलेगी। अकॉर्ड का सीधा मुकाबला टोयोटा कैमरी से होगा। इसमें सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम एपल कार प्ले और गूगल एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इंजन व पावर के बारे में कंपनी की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी जारी नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा बीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience