होंडा बीआर-वी की ब ुकिंग शुरू, देने होंगे 21 हजार रूपए
संशोधित: अप्रैल 20, 2016 12:46 pm | arun | होंडा बीआर-वी
- 15 Views
- Write a कमेंट
होंडा की जल्द लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बीआर-वी की बुकिंग शुरू हो गई हैं। बुकिंग के लिए 21 हजार रूपए देने होंगे। बीआर-वी को 5 मई को लॉन्च किया जाना है।
बीआर-वी को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिस पर ब्रियो, अमेज़ और मोबिलियो को बनाया गया है। यह बाकी होंडा कारों से काफी अलग नज़र आती है। वैसे देखने में यह एक मल्टी परपज़ व्हीकल (एमपीवी) लगती है, लेकिन होंडा का दावा है कि यह एसयूवी ही है। बीआर-वी के टॉप वेरिएंट में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, फ्रंट ग्रिल पर क्रोम फिनिशिंग, फॉग लैंप्स और 16 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे।
बीआर-वी का केबिन सिटी, जैज़ और हाल ही में आई अमेज़ फेसलिफ्ट से मिलता-जुलता होगा। केबिन में ब्लैक और डल सिल्वर कलर का इस्तेमाल देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि होंडा इसमें काफी अच्छे फीचर्स देगी। इनमें टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और की-लैस एंट्री जैसे फीचर्स शामिल होंगे। बीआर-वी की सबसे बड़ी खासियत इसका 7-सीटर होना है। इसके मुकाबले में मौजूद क्रेटा और डस्टर सिर्फ 5-सीटर ही हैं। मोबिलियो से ज्यादा लंबी होने की वजह से उम्मीद की जा सकती है कि इसमें ज्यादा जगह मिलेगी।
बीआर-वी में होंडा सिटी जैसे ही पेट्रोल और डीज़ल इंजन देखने को मिलेंगे। इनमें 1.5 लीटर का आई-वीटेक और 1.5 लीटर का ही आई-डीटेक इंजन शामिल है। इसमें सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी आने की संभावना है। बीआर-वी के डीज़ल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। जबकि मुकबले में मौजूद क्रेटा और डस्टर के डीज़ल वर्जन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
पेट्रोल | डीज़ल | |
इंजन | 1.5 लीटर आई-वीटेक | 1.5 लीटर आई-डीटेक |
पावर | 117.3 बीएचपी @ 6600 आरपीएम | 98.6 बीएचपी @ 3600 आरपीएम |
टाॅर्क | 145 एनएम @ 4600 आरपीएम | 200 एनएम @ 1750 आरपीएम |
गियरबाॅक्स | 5-स्पीड मैनुअल/सीवीटी (संभावित) | 6-स्पीड मैनुअल |
सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) जैसे फीचर्स मिलेंगे। हाल ही में इसे आसियान एनकैप क्रैश सेफ्टी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग भी मिली है। कीमतों को लेकर बात करें तो बीआर-वी की कीमत 8 लाख से शुरू होकर 13 लाख रूपए तक जा सकती है।