होंडा ने ऑटो एक्सपो में दिखाई नई अकॉर्ड
प्रकाशित: फरवरी 03, 2016 05:12 pm । sumit । होंडा न्यू अकॉर्ड
- 17 Views
- Write a कमेंट
होंडा ने ऑटो एक्सपो-2016 में 9वीं जनरेशन की अकॉर्ड को दिखाया है। नई अकॉर्ड हाईब्रिड कार है, जो इंटरनेशनल मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है। इस सेडान को पिछली बार अमेरिका में जुलाई, 2015 में दिखाया गया था। हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ भारत में अकॉर्ड दोबारा एंट्री करेगी। घटती डिमांड के चलते होंडा ने 2013 में इसकी बिक्री बंद कर दी थी। नई होंडा अकॉर्ड का मुकाबला टोयोटा कैमरी हाईब्रिड से होगा।
नई अकॉर्ड में नया 7-इंच का इंफोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें एपल कार-प्ले और गूगल एंड्रॉयड भी मिलेंगे। डिजायन की बात करें तो कार की फ्रंट प्रोफाइल में अग्रेसिव ग्रिल दी गई है। पीछे की तरफ नई डिजायन वाले एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर आई-वीटेक, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 139बीएचपी की पावर 6200आरपीएम पर और 122एनएम का टॉर्क 3500-6000आरपीएम पर जनरेट करता है। नई अकॉर्ड के साथ होंडा देश के प्रीमियम सेडान सेगमेंट में एक बार फिर अपनी हिस्सेदारी और दावेदारी को मजबूत करना चाहती है।
यह भी पढ़ें :ऑटो एक्सपो में होंडा ने पेश की बीआर-वी क्रॉसओवर