• English
  • Login / Register

16 मई को लॉन्च होगी नई होंडा अमेज़

प्रकाशित: अप्रैल 23, 2018 03:46 pm । raunak

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

2018 Honda Amaze

होंडा की नई अमेज़ सेडान इन दिनों काफी चर्चाओं है। कंपनी ने घोषणा की है कि इसे 16 मई 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला हुंडई एक्सेंट, टाटा टिगॉर, जेस्ट, फॉक्सवेगन एमियो और फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट से होगा। कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है। मौजूदा अमेज़ की कीमत 5.85 लाख रूपए से 8.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

Honda Amaze

होंडा ने ऑटो एक्सपो-2018 में नई अमेज़ से पर्दा उठाया था। दूसरी जनरेशन की अमेज़ पहले से ज्यादा शार्प और आकर्षक है। इसका डिजायन अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध दसवीं जनरेशन की अकॉर्ड से प्रेरित है।

2018 Honda Amaze

नई अमेज़ की फीचर लिस्ट में भी बदलाव नज़र आएगा। इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और अपडेट ड्राइवर इंफो डिस्प्ले समेत कई फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने नई अमेज़ की पूरी फीचर लिस्ट से जुड़ी जानकारी अभी साझा नहीं की है।

Honda Small RS Concept/ Brio

नई होंडा अमेज़ में मौजूदा मॉडल वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन मिलेंगे। नई अमेज़ में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा, वहीं सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी आएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई अमेज़ का माइलेज भी पहले से ज्यादा बेहतर होगा।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

Honda Amaze 2018 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience