Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस बेस्ड मारुति एंगेज एमपीवी टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, 5 जुलाई को होगी शोकेस

प्रकाशित: जून 12, 2023 02:47 pm । स्तुतिमारुति इनविक्टो

मारुति की अपकमिंग एमपीवी कार का नाम ‘एंगेज’ रखा जा सकता है और इस गाड़ी से 5 जुलाई को पर्दा उठेगा

  • मारुति एमपीवी कार में हाईक्रॉस के मुकाबले कई हल्के-फुल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
  • इसमें नई नेक्सा इंस्पायर्ड ग्रिल, नए अलॉय व्हील और एलईडी टेललैंप्स पर नई डिटेलिंग मिलेगी।
  • इस एमपीवी कार में पैनोरमिक सनरूफ, 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और डुअल-ज़ोन एसी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
  • यह मारुति की पहली कार होगी जिसमें रडार-बेस्ड एडीएएस टेक्नोलॉजी मिलेगी।
  • इसमें इनोवा कार वाला 2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ स्ट्रांग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का ऑप्शन मिलेगा।

मारुति अपनी नई एमपीवी कार से 5 जुलाई को पर्दा उठाने वाली है। लेकिन, इससे पहले इस अपकमिंग कार की नई तस्वीरें सामने आई है जिसमें यह गाड़ी बिना कवर से ढ़की नज़र आ रही है। अनुमान है कि इसे 'मारुति एंगेज' नाम दिया जा सकता है। यह टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार का ही रिबैज्ड वर्जन होगी।

सामने आई तस्वीरों में मारुति की इस एमपीवी कार में हाईक्रॉस के मुकाबले कई हल्के-फुल्के बदलाव नज़र आ रहे हैं। फ्रंट पर इसमें नेक्सा-इंस्पायर्ड क्रोम ग्रिल दी गई है। इसकी फ्रंट प्रोफाइल (ग्रिल को छोड़कर) टोयोटा एमपीवी से काफी मिलती जुलती लगती है।

यह भी पढ़ें: जल्द मारुति ला रही है एक नई एमपीवी कार, 30 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है इसकी कीमत

मारुति एमपीवी की कई सारी तस्वीरें सामने आई है, जिसमें से एक मॉडल में नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील लगे हुए नज़र आ रहे हैं। अनुमान है कि इस अपकमिंग कार में नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। नेक्सा-इंस्पायर्ड टेललैंप डिज़ाइन को छोड़कर इस गाड़ी की साइड व रियर प्रोफाइल टोयोटा एमपीवी के जैसी ही लगती है।

इस एमपीवी कार के इंटीरियर की स्टाइल हाईक्रॉस से मिलती जुलती होगी। केबिन के अंदर इसमें ड्यूल-टोन कलर शेड मिलेगा और इसकी फीचर लिस्ट भी हाईक्रॉस जैसी ही होगी। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और दूसरी रो पर पावर्ड ओट्टोमन सीटें मिलेंगी। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टीपीएमएस और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

इसमें हाईक्रॉस वाला 2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का ऑप्शन मिलेगा। इस एमपीवी कार का हाइब्रिड वर्जन 186 पीएस की पावर जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह 23.24 किमी/लीटर का माइलेज देता है। टोयोटा की एमपीवी कार में पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि हाइब्रिड इंजन के साथ ई-सीवीटी (सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स मिलता है।

भारत में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 18.55 लाख रुपये से 29.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। मारुति की अपकमिंग एमपीवी कार की प्राइस भी इससे मिलती जुलती ही होगी। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं रहेगा, लेकिन यह किया केरेंस के मुकाबले एक ज्यादा प्रीमियम कार जरूर साबित होगी।

इमेज सोर्स

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 607 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति इनविक्टो पर अपना कमेंट लिखें

G
gb muthu
Jun 12, 2023, 1:19:50 PM

Maruti is already having a tough time keeping up with Toyota's 3 cylinder hybrid engine. Going for the bigger 4 cylinder units is asking for trouble.

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत