Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई क्रेटा ईवी 2025 तक हो सकती है लॉन्च, ये पॉइन्ट्स कर रहे हैं इशारा

संशोधित: अप्रैल 26, 2024 05:08 pm | भानु | हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

  • कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में होगा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रोडक्शन
  • इसके बाद 2030 तक हुंडई की भारत में 5 नई इलेक्ट्रिक मॉडल्स उतारने की भी है प्लानिंग
  • सबसे पहले कंपनी ने 2021 में मेड इन इंडिया और अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक उतारने का किया था ऐलान
  • सबसे पहले क्रेटा ईवी को ही उतार सकती है हुंडई जो काफी बार टेस्टिंग के दौरान आ चुकी है नजर
  • ​क्रेटा ईवी में दिए जाने वाले पावरट्रेन की तो अभी कोई जानकारी नहीं आई है बाहर,मगर 400 किलोमीटर तक हो सकती है इसकी रेंज
  • भारत में 2025 तक हो सकती है लॉन्च और 20 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू हो सकती है इसकी कीमत

कोरिया के हुंडई मोटर ग्रूप के टॉप ऑफिशियल्स ने हाल ही में अपने भारतीय ऑफिसों का दौरा किया जहां उन्होनें भारत में अपने फ्यूचर प्लान से पर्दा उठाया जिसमें खासतौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स शामिल थे। जहां कंपनी ने जानकारी दी कि वो 2024 के आखिर तक अपने चेन्नई स्थित प्लांट में एक इलेक्ट्रिक एसयूवी का सीरीज प्रोडक्शन शुरू ​करेगी। तो वहीं कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि आखिर वो मॉडल कौनसा होगा मगर हमारे पास में कुछ ऐसे कारण है जिससे ये अनुमान लगाया गया है कि ये हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक हो सकती है। इसका सबसे बड़ा और प्रमुख कारण तो ये है कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्टिंग होम कंट्री कोरिया में शुरू कर दी है और इसके कुछ मॉडल्स भारत की सड़कों पर भी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किए जा चुके हैं।

हुंडई की पहली मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कार होगी ये

2019 में कोना इलेक्ट्रिक को लॉन्च करते हुए हुंडई भारत में पहला ऐसा मास मार्केट कार ब्रांड बना जिसने यहां सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार उतारी। हालांकि ये कुछ हद तक इंपोर्टेड कार ही मानी जा सकती है जिसकी असेंबलिंग भारत में हुई और ये आज भी कई लोगों के लिए महंगी ही साबित हो रही है। ऐसा माना जा रहा था कि हुंडई अपनी पॉपुलर इंटरनल कंब्सशन इंजन वाली कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन यहां उतार सकती है।

टाटा की काफी पॉपुलर सब-4 मीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी की सफलता को देखते हुए हुंडई भी अपनी वेन्यू का इलेक्ट्रिक वर्जन यहां उतार सकती है जिसकी कीमत भी नेक्सन.ईवी के बराबर रखी जा सकती है। चूंकि भारत में सब-4 मीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसे सेगमेंट में कोई टैक्स बेनिफिट तो मिलता नहीं है इसलिए कंपनी को अपना फोकस कॉम्पैक्ट ईवी स्पेस मेंं रखना चाहिए जिसमें उसे महारत हासिल है।

क्या क्रेटा ईवी को सीक्रेट रखा है कंपनी ने?

हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया है कि वो एक इलेक्ट्रिक एसयूवी तैयार करेगी जिसकी मैन्यूफैक्चरिंग भारत में ही होगी मगर कंपनी ने मॉडल को सीक्रेट रखा है। भारत और कोरिया से सामने आए स्पाय शॉट्स ने इस बात को हवा दे दी है कि ये मॉडल हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन ही होगा।

हुंडई की भारत में पहली मेड इन इंडिया कार के तौर पर हुंडई वेन्यू के मुकाबले क्रेटा को चुनने के कई पुख्ता कारण है। पहला तो ये है कि भारत में क्रेटा काफी पॉपुलर है जिसका फैन बेस भी काफी ज्यादा है और वेन्यू से महंगी होने के बावजूद क्रेटा की बिक्री ज्यादा ही होती है। इसके अलावा 'क्रेटा' अपने आप में एक ब्रांड बन चुका है जो भारतीय बाजार में एक दशक से ज्यादा समय से उपलब्ध है और यहां इसकी अबतक 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है जिससे ये जनता की पसंदीदा कार तो मानी ही जा सकती है।

एक फैक्ट ये भी है कि इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में 15 लाख रुपये तक के बजट में टाटा नेक्सन ईवी की पॉपुलैरिटी और बिक्री ने किसी दूसरी इलेक्ट्रिक कार के लिए रास्ते लगभग बंद कर दिए हैं इसलिए सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में हुंडई को वेन्यू इलेक्ट्रिक जैसी कार उतारने के लिए एक बड़े चैलेंज का सामना करना पड़ेगा। मगर क्रेटा ईवी के तौर पर कॉम्पैक्ट एसयूवी कार उतारकर हुंडई दूसरे मास मार्केट कार ब्रांड्स के सामने चुनौती पेश कर सकती है। आने वाले समय में इसी सेगमेंट में टाटा कर्व ईवी और मारुति ईवीएक्स की भी एंट्री होगी और सिट्रोएन भी इस दौरान एक इलेक्ट्रिक कार उतारेगी।

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा ईवी फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, केबिन की दिखी झलक

हुंडई क्रेटा ईवी के लिए एक चीज ये भी अच्छी है कि हाल ही में इसके पेट्रोल/डीजल मॉडल को फेसलिफ्ट अपडेट मिला है जिसके जरिए इसकी स्टाइलिंग में बदलाव आए हैं और इसमें अब पहले से ज्यादा फीचर्स भी मौजूद हैं। ऐसे में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लेने वालों को सिर्फ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के तौर पर ही एकमात्र बदलाव मिलेगा।

संभावित इलेक्ट्रिक पावरट्रेन

क्रेटा इलेक्ट्रिक के बैटरी पैक और मोटर से जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, हालांकि हमारा मानना है कि इसकी सर्टिफाइड रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा होगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें हुंडई की इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की तरह और कॉम्पिटशन में मौजूद दूसरे ब्रांड्स की कारों को देखते हुए इसमें कई तरह बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं।

हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार को आयोनिक 5 की तरह कंपनी ई जीएमपी प्लेटफॉर्म पर शायद ही तैयार किया जाएगा।

संभावित कीमत

भारत में इलेक्ट्रिक हुंडई क्रेटा की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। यहां इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और टाटा कर्व ईवी से रहेगा। इसके अलावा इसे टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से प्रीमियम विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।हुंडई क्रेटा ईवी के बाद कंपनी का भारत मेंं साल 2023 तक करीब 5 मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कारें उतारने का भी लक्षय है।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

Share via

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत