Login or Register for best CarDekho experience
Login

2023 होंडा सिटी के नए बेस वेरिएंट एसवी में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां

प्रकाशित: मार्च 03, 2023 05:48 pm । स्तुतिहोंडा सिटी

नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट अब एडीएएस फीचर के साथ आती है, इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है

होंडा सिटी फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की डिज़ाइन में कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। अब इस गाड़ी का नया एंट्री लेवल एसवी वेरिएंट उतारा गया है, जिसके चलते इसकी शुरूआती कीमत पहले से एक लाख रुपये कम हो गई है।

नया बेस वेरिएंट एसवी शामिल होने से होंडा सिटी स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्ट्स से भी ज्यादा सस्ती हो गई है। यहां देखें इसके नए एसवी वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास:

कीमत

वेरिएंट

कीमत

बेस वेरिएंट के मुकाबले अंतर

एसवी एमटी

11.49 लाख रुपए

-

वी एमटी

12.37 लाख रुपए

88,000 रुपए

वी सीवीटी

13.62 लाख रुपए

2.13 लाख रुपए

नई होंडा सिटी के एसवी वेरिएंट में केवल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इस वेरिएंट में इंजन के साथ सीवीटी का ऑप्शन नहीं दिया गया है। इसके बेस से ऊपर वाले वी एमटी वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको अतिरिक्त 90,000 रुपए खर्च करने होंगे, जबकि इसके एंट्री-लेवल ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत बेस वेरिएंट एसवी से 2 लाख रुपए ज्यादा है।

होंडा सिटी के एसवी वेरिएंट को क्यों चुनें?

नई होंडा सिटी का एसवी वेरिएंट बेस वेरिएंट होने के बावजूद भी एक अच्छा-ख़ासा पैकेज है। इसमें एक्सटीरियर पर डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स) दी गई है, साथ ही इसमें टॉप वेरिएंट वाले 3डी टेललैंप्स भी मिलते हैं। कम्फर्ट फीचर्स के तौर पर इसमें स्मार्ट की, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, ऑटोमेटिक एसी और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें चार एयरबैग्स, आइएसोफिक्स सीट माउंट, ईएससी, ट्रेक्शन कंट्रोल, टीपीएमएस और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं।

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट

  • एलईडी डीआरएल्स
  • प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • 3डी एलईडी टेललैंप
  • कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील्स
  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री
  • फ्रंट व रियर सेंटर आर्मरेस्ट
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • स्मार्ट की
  • पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप
  • ऑटोमेटिक एसी
  • रियर एसी वेंट्स
  • स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट व टेलीस्कोपिक एडजस्टमेंट
  • एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • पावर्ड ओआरवीएम
  • 8-इंच कटचस्क्रीन सिस्टम
  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • चार स्पीकर
  • चार एयरबैग (फ्रंट व साइड)
  • सभी पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट
  • आइएसोफिक्स सीट माउंट
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • हिल स्टार्ट असिस्ट
  • टीपीएमएस
  • रियर डेमिस्टर

इन फीचर्स के लिए वी वेरिएंट को चुनें

  • 15 इंच अलॉय व्हील
  • फ्रंट फॉग लैंप्स
  • फ्रंट व रियर मड गार्ड
  • एसी वेंट्स और हैंडब्रेक लीवर पर क्रोम फिनिशिंग
  • रिमोट इंजन स्टार्ट (सीवीटी)
  • पैडल शिफ्टर्स (सीवीटी)
  • एमआईडी के लिए 4.2 इंच टीएफटी डिस्प्ले
  • होंडा इंटरनेट कार टेक्नोलॉजी (एडवांस टेलीमैटिक्)
  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • ऑटोमेटिक हेडलैंप्स
  • एडीएएस (अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट आदि)

2023 होंडा सिटी के एसवी वेरिएंट को क्यों नहीं चुनें?

एसवी वेरिएंट के मुकाबले वी वेरिएंट में आपको 88,000 रुपए अतिरिक्त प्राइस पर ज्यादा बेहतर कम्फर्ट फीचर्स मिलेंगे। इस वेरिएंट में अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं जिससे आपकी कार लुक्स के मामले में बेहतर नज़र आएगी। इसके अलावा इसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी भी दी गई है जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। यदि आप ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन चाहते हैं तो ऐसे में होंडा सिटी के वी सीवीटी वेरिएंट को चुन सकते हैं।

यह भी देखेंः होंडा सिटी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 2058 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिटी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on होंडा सिटी

होंडा सिटी

पेट्रोल17.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
सभी देखें ऑफर

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
जाम जोधपुर में *एक्स-शोरूम कीमत