हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर ्स, जानिए यहां
प्रकाशित: जुलाई 21, 2020 01:56 pm । भानु । हुंडई ट्यूसॉन 2020-2022
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
हुंडई (Hyundai) ने ट्यूसॉन फेसलिफ्ट (Tucson Facelift) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 22.30 लाख रुपये से लेकर 27.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। यह तीन वेरिएंट: 2 डब्ल्यूडी एटी जीएल (ओ), 2 डब्ल्यूडी एटी जीएलएस और 4डब्ल्यूडी एटी जीएलएस में उपलब्ध है। इससे पहले इसका प्री-फेसलिफ्ट मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध था, मगर इसका फेसलिफ्ट मॉडल केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में ही उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है वहीं डीजल वेरिएंट्स के साथ नया 8-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। चलिए अब नजर डालते हैं इसके हर वेरिएंट में क्या मिल रहा है खास:-
सबसे पहले एक नजर इंजन स्पेसिफिकेशन पर:-
इंजन
बीएस6 2.0-लीटर पेट्रोल |
बीएस6 2.0-लीटर डीजल |
|
पावर |
152पीएस |
185पीएस |
टॉर्क |
192एनएम |
400एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एटी |
8-स्पीड एटी (न्यू) |
साइज
ट्यूसॉन फेसलिफ्ट |
|
लंबाई |
4480मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1850मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1660मिलीमीटर (रूफरेल के साथ) |
व्हीलबेस |
2670मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
530 लीटर |
कीमत
वेरिएंट |
प्राइस (एक्स-शोरूम) |
पेट्रोल |
|
2डब्ल्यूडी एटी जीएल (ओ) |
22.30 लाख रुपये |
2डब्ल्यूडी एटी जीएलएस |
23.52 लाख रुपये |
डीजल |
|
2डब्ल्यूडी एटी जीएल (ओ) |
24.35 लाख रुपये |
2डब्ल्यूडी एटी जीएलएस |
25.56 लाख रुपये |
4डब्ल्यूडी एटी जीएलएस |
27.03 लाख रुपये |
यह भी पढ़ें: प्राइस के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद कारों से कितनी किफायती है हुंडई ट्यूसॉन, जानिए यहां
अब नजर डालते हैं इसकी वेरिएंट वाइज़ फीचर लिस्ट पर:-
हुंडई ट्यूसॉन 2 डब्ल्यूडी एटी जीएल (ओ)
2डब्ल्यूडी एटी जीएल (ओ) पेट्रोल |
2डब्ल्यूडी एटी जीएल (ओ) डीजल |
|
कीमत |
22.30 लाख रुपये |
24.35 लाख रुपये |
सेफ्टी: छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, इग्निशन की इंटरलॉक सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट लॉक सिस्टम, रियर सीटबेल्ट , आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट डोर के अंदर रिफ्लेक्टर, रियर पार्किंग सेंसर, गाइडलाइन के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्रंट सीटबेल्ट प्रिटेंशनर, इंजन इमोबिलाइज़र, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, और स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक।
एक्सटीरियर: एलईडी डीआरएल, एलईडी पोजिशनिंग लैंप, एलईडी टेललैंप, विंडो बेल्टलाइन पर क्रोम फिनिश और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स (डीजल वेरिएंट के लिए), क्रोम फ्रंट ग्रिल, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स (केवल डीजल वेरिएंट में), रूफ रेल्स, रियर स्पॉइलर के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स माउंट स्टॉप लैंप, फ्रंट और रियर फॉगलैंप्स, बॉडी कलर्ड बंपर और टर्न इंडिकेटर्स से लैस ओआरवीएम, डोर हैंडल पर क्रोम फिनिशिंग, शार्क फिन एंटिना, 18-इंच एलॉय व्हील और डोर स्कफ प्लेट्स।
इंटीरियर: ऑल ब्लैक इंटीरियर, लैदर की सीटें, डैशबोर्ड पर लैदर फिनिशिंग, लैदर कवर वाले स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब और फ्रंट और डोर आर्मरेस्ट और डोर हैंडल के अंदर क्रोम फिनिशिंग।
कंफर्ट फीचर्स: पैनोरमिक सनरूफ, रियर एसी वेंट के साथ डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10-वे पॉवर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8-वे पॉवर एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप, हीटेड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, फ्रंट पॉकेट लाइटिंग, पार्सल ट्रे, फॉलो-मी-होम हैडलैंप्स, पडल लैंप, क्रूज़ कंट्रोल, 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीटें, रिक्लाइन फंक्शन वाली सेकंड रो सीट्स, टिल्ट एंड टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग, फ्रंट आर्मरेस्ट पर स्टोरेज, कप होल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट, सनवाइज़र के साथ इल्यूमिनेटेड वैनिटी मिरर के साथ सनवाइजर, कूल्ड ग्लव बॉक्स, फ्रंट और रियर पावर विंडो, एंटी-पिंच फीचर के साथ ऑटो ड्राइवर विंडो अप, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट और रियर सीट हेडरेस्ट, फ्रंट और रियर रीडिंग लैंप, सनग्लास होल्डर, रियर वाइपर और वॉशर, पावर स्टीयरिंग, रियर यूएसबी चार्जर, बूट, ड्राइव मोड और बूट लैंप में सामान के लिए नेट और हुक।
इंफोटेनमेंट और कनेक्टिविटी: एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, रिमोट फंक्शन के साथ हुंडई ब्लूलिंक और आईआरवीएम पर एसओएस, आरएसए और ब्लूलिंक के लिए 8-स्पीकर इंफिनिटी साउंड सिस्टम, वॉयस रिकग्निशन, ब्लूटूथ, और यूएसबी कनेक्टिविटी।
हुंडई ट्यूसॉन 2डब्ल्यूडी एटी जीएलएस
2डब्ल्यूडी एटी जीएलएस पेट्रोल |
2डब्ल्यूडी एटी जीएलएस डीजल |
|
कीमत |
23.52 लाख रुपये |
25.56 लाख रुपये |
2डब्ल्यूडी एटी जीएल (ओ) से कितनी महंगी |
1.22 लाख रुपये |
1.21 लाख रुपये |
यह भी पढ़ें: क्या फर्क है नई और पुरानी हुंडई ट्यूसॉन में, जानिए यहां
2 डब्ल्यूडी एटी जीएलएस के खास फीचर्स:-
सेफ्टी: फ्रंट पार्किंग सेंसर
एक्सटीरियर: 5 एलईडी प्रोजेक्टर यूनिट्स और एलईडी स्टेटिक बैंडिंग लैंप्स
इंटीरियर: इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एमआईडी
कंफर्ट फीचर्स: पावर्ड टेलगेट और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक
हुंडई ट्यूसॉन 4डब्ल्यूडी एटी जीएलएस
4डब्ल्यूडी एटी जीएलएस डीजल |
|
कीमत |
27.03 लाख रुपये |
2डब्ल्यूडी एटी जीएलएस से कितनी महंगी |
1.47 लाख रुपये |
4डब्ल्यूडी एटी जीएलएस में दिए गए खास फीचर्स:
सेफ्टी: एडवांस्ड ट्रैक्शन कॉर्नरिंग कंट्रोल
यह भी पढ़ें : इस महीने हुंडई की कारों पर पाएं 60,000 रुपए तक की छूट