• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन इस एसयूवी के रेगुलर वर्जन से कितना है अलग? जानिए यहां

प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2024 11:11 am । भानुहुंडई क्रेटा

  • 786 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई क्रेटा का हाल ही में नाइट एडिशन लॉन्च हुआ है जिसमें स्पोर्टी लुक देने के लिए ब्लैक डिजाइन एलिमेंट्स और ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है। क्रेटा नाइट एडिशन इस कार के मिड वेरिएंट एस (ओ) और मिड वेरिएंट एसएक्स (ओ) पर बेस्ड है और इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। रेगुलर मॉडल से कितना अलग है ये स्पेशल एडिशन? जानिए आगे:

फ्रंट 

Hyundai Creta Front

हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन में ऑल ब्लैक ग्रिल,ब्लैक बंपर और स्किड प्लेट्स दी गई है। इसके अलावा इसमें 'हुंडई' के लोगो को भी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इन एलिमेंट्स को छोड़कर इस एसयूवी के ओवरऑल डिजाइन में और कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

ऑल ब्लैक एक्सटीरियर ट्रीटमेंट को छोड़कर हुंडई ने क्रेटा के नाइट एडिशन में टाइटन ग्रे मैट कलर का भी ऑप्शन दिया गया है जिसके लिए 5000 रुपये एक्सट्रा देने होंगे। वहीं इसे 15,000 रुपये एक्सट्रा खर्च कर ड्युअल टोन फिनिशिंग में भी लिया जा सकता है। 

साइड 

रेगुलर क्रेटा के मुकाबले इस एडिशन में रूफ रेल्स,साइड क्लैडिंग और डोर हैंडल्स को ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। 

क्रेटा के दोनों वर्जन में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। हालांकि क्रेटा नाइट एडिशन को ब्लैक कलर दिया गया है मगर इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए रेड ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं। 

रियर

इसके बैक पोर्शन में स्किड प्लेट और रूफ माउंटेड स्पॉयलर को ब्लैक फिनिशिंग दी गई है वहीं टेलगेट के लोगो को मैट ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके अलावा इसमें टेलगेट पर नाइट एडिशन की बैजिंग भी दी गई है। 

दूसरी तरफ क्रेटा के रेगुलर मॉडल में बंपर पर सिल्वर ट्रीटमेंट दिया गया है जबकि टेलगेट पर रेगुलर क्रोम ब्रांंडिंग दी गई है। 

इटीरियर 

रेगुलर क्रेटा से अलग क्रेटा नाइट एडिशन में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल के आसपास कॉन्ट्रास्ट ब्रास इंसर्ट्स दिए गए हैं।  इसके अलावा क्रेटा नाइट को अंदर से स्पोर्टी अपील देने के लिए मैटेलिक पैडल्स दिए गए हैं। 

इसकी सीट्स,ट्रांसमिशन लिवर और स्टीयरिंग व्हील को ब्लैक लैदरेट मैटेरियल से फिनिशिंग दी गई है और इसमें ब्रास पाइपिंग और स्टिचिंग भी दी गई है। 

फीचर लिस्ट की बात करें तो हुंडई क्रेटा में एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी ड्राइवर के डिस्प्ले के लिए ड्युअल 10.25-इंच स्क्रीन , डुअल-ज़ोन एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग , एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

पावरट्रेन ऑप्शंस

क्रटा नाहट एडिशन में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, सीवीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी

इसमें 160 पीएस 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन नहीं दिया गया है। हालांकि ग्राहकों के पास अभी भी टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली स्पोर्टी क्रेटा के तौर पर क्रेटा एन लाइन का विकल्प मौजूद है।

प्राइस और कंपेरिजन

हुंडई क्रेटा कार की कीमत 11 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। वहीं क्रेटा नाइट एडिशन की कीमत 14.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन, होंडा एलिवेट, और एमजी एस्टर से है।

यह भी देखें: 2024 हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience