महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई में दी गई है ये एक से बढ़कर एक फीचर और टेक्नोलॉजी, देखिए पूरी लिस्ट
दोनों महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार में ना केवल ऐसे फीचर दिए गए हैं जो पहले केवल लग्जरी कार में ही मिलते थे, बल्कि दो बड़े बैटरी पैक भी दिए गए हैं जिससे यह मुकाबले में मौजूद कारों से ज्यादा दूरी तय कर सकती है
महिंद्रा ने बीई 6 और एक्सईवी 9ई कूपे-एसयूवी को लॉन्च करके भारत के मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार बाजार में हलचल मचा दी है। इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी में ना केवल सेगमेंट बेस्ट 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिए गए हैं, बल्कि इनमें काफी सारे फीचर भी दिए गए हैं जिनमें में से कई लग्जरी कार तक ही सीमित है। इन सभी खूबियों के साथ महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई की कीमत क्रमश: 18.90 लाख रुपये और 21.90 लाख रुपये से शुरू होती है, जो दोनों ईवी को पैसे के हिसाब से बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।
दोनों ईवी में काफी सारे फीचर दिए गए हैं, लेकिन यहां हमनें उन सभी फीचर लिस्ट बनाई है जो किसी मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार में पहली बार दिए गए हैं:
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई: सेगमेंट फर्स्ट फीचर
दोनों महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार में ऐसे फीचर दिए गए हैं जिनका ना केवल इस प्राइस वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी और आईसीई पावर्ड में अभाव है, बल्कि ये फीचर 60 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाली कार में मिलते हैं। यहां देखिए इनकी पूरी फीचर लिस्ट:
तीन 12.3-इंच डिस्प्ले
नई मास मार्केट कार में ड्यूल-स्क्रीन सेटअप मिलना आम बात है, लेकिन महिंद्रा एक्सईवी 9ई इनसे एक कदम आगे है और इसमें तीन 12.3-इंच डिस्प्ले दी गई है। ये स्क्रीन पावरफुल स्नैपड्रैगन चीपसेट से संचालित होती हैं, और दावा किया जा रहा है कि ये काफी स्मूद हैं और अटकती नहीं हैं।
इन-कार कैमरा
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई में इन-कार कैमरा दिया गया है, जो ड्राइवर और पैसेंजर के बिहेवियर को मॉनिटर करता है, और जब गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को नींद आती है तो उसे अलर्ट करता है। इतना ही नहीं, इन-कार-कैमरा का इस्तेमाल सेल्फी लेने और ऑनलाइन वीडिया कॉन्फ्रेंस में जुड़ने में भी किया जा सकता है। यह वास्तव में कितना बढ़िया है!
एआर-बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले
दोनों महिंद्रा कार में ऑगमेंटेड-रियल्टी-बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले भी दी गई है, जिससे ड्राइवर को ना केवल इलेक्ट्रिक गाड़ी की स्पीड, म्यूजिक ट्रैक और एडीएएस फंक्शन पर नजर रखना आसान हो गया है, बल्कि टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन पर भी नजर रखना आसान हो गया है।
16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम
दोनों इलेक्ट्रिक कार में 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम भी दिया गया है, जो पहले किसी भी ईवी और आईसीई पावर्ड कार में नहीं दिया गया था। यह एक प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस देता है जो पहले केवल लग्जरी कार तक सीमित था।
ऑटो पार्क असिस्ट
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक कार में ऑटो पार्क असिस्ट फीचर दिया गया है, जो ज्यादातर लग्जरी कार में ही देखनो को मिलता है। यह फीचर कार को तंग पार्किंग स्पेस में ऑटोमैटिक पार्क कर देता है और इसमें ड्राइवर को अपनी ओर से कोई हस्तक्षेप नहीं करना पड़ता है। इसके अलावा आप इलेक्ट्रिक कार से नीचे उतरकर, मनचाही जगह चुनकर, जरूरत होने पर कार को खुद ही पार्क होते देख सकते हैं।
ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर
वायरलेस फोन चार्जर से केबिन कम अव्यवस्थित लगता है और महिन्द्रा बीई 6 में दो वायरलेस फोन चार्जर दिए गए हैं जिन्हें दोनों पैसेंजर अलग-अलग इस्तेमाल कर सकते हैं।
बूस्ट मोड
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई का रिव्यू करते समय हमनें पाया कि दोनों ईवी की रियर-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर की परफॉर्मेंस जरूरत से ज्यादा है। हालांकि, अगर आप जल्दी से ओवरटेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए स्टीयरिंग व्हील पर एक बूस्ट मोड बटन दिया गया है जिसे दबाने पर 10 सेकंड के लिए अतिरिक्त बूस्ट मिलता है।
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई: बैटरी पैक, मोटर और रेंज
बीई 6 और एक्सईवी 9ई में दो बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है, जिनमें मॉडर्न और एडवांस्ड एलएफपी ब्लेड सेल टेक्नोलॉजी दी गई है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन:
स्पेसिफिकेशन |
महिंद्रा बीई 6 |
महिंद्रा एक्सईवी 9ई |
||
बैटरी पैक |
59 केडब्ल्यूएच |
79 केडब्ल्यूएच |
59 केडब्ल्यूएच |
79 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
1 |
1 |
1 |
पावर |
231 पीएस |
286 पीएस |
231 पीएस |
286 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
380 एनएम |
380 एनएम |
380 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1+ पार्ट 2) |
557 किलोमीटर |
683 किलोमीटर |
542 किलोमीटर |
656 किलोमीटर |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव |
सेगमेंट में फिलहाल दोनों इलेक्ट्रिक कार के बैटरी पैक और सर्टिफाइड रेंज सबसे ज्यादा है। इसके अलावा इनमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर भी मुकाबले में मौजूद कारों से ज्यादा पावरफुल है।
बुकिंग, डिलीवरी और वेरिएंट
ये दोनों महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट: पैक वन, पैक टू और पैक थ्री में उपलब्ध है, जिससे आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से अपने लिए कोई एक वेरिएंट चुन सकते हैं।
दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी के सभी वेरिएंट्स की बुकिंग 14 फरवरी 2025 से शुरू होगी, जबकि इनकी डिलीवरी मार्च और अगस्त 2025 के बीच शुरू होगी, जो आपके द्वारा बुक कराए वेरिएंट पर निर्भर होगी। कंपनी ने कंफर्म किया है कि इनके टॉप मॉडल की डिलीवरी सबसे पहले दी जाएगी, और नीचे वाले वेरिएंट्स की डिलीवरी बाद में शुरू होगी।
यहां देखिएं इनकी वेरिएंट अनुसार प्राइस लिस्ट और डिलीवरी टाइमलाइन:
वेरिएंट |
बैटरी पैक |
महिंद्रा बीई 6 |
महिंद्रा एक्सईवी 9ई |
डिलीवरी टाइमलाइन |
पैक वन |
59 केडब्ल्यूएच |
18.90 लाख रुपये |
21.90 लाख रुपये |
अगस्त 2025 |
पैक वन अबव |
59 केडब्ल्यूएच |
20.50 लाख रुपये |
- |
अगस्त 2025 |
पैक टू |
59 केडब्ल्यूएच |
21.90 लाख रुपये |
24.90 लाख रुपये |
जुलाई 2025 |
पैक थ्री सिलेक्ट |
59 केडब्ल्यूएच |
24.50 लाख रुपये |
27.90 लाख रुपये |
जून 2025 |
पैक थ्री |
79 केडब्ल्यूएच |
26.90 लाख रुपये |
30.50 लाख रुपये |
मार्च 2025 के मध्य |
सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।
हालांकि, अगर आपको ऐसा लगता है कि सभी सुविधाओं वाले पैक थ्री वेरिएंट लेने के लिए आपको बजट बढ़ाने की जरूरत है और आप बजट नहीं बढ़ाना चाहते हैं तो महिंद्रा ने इसका भी समाधान निकाला है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि महिंद्रा ने ‘थ्री फोर मी’ नाम से एक यूनीक प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें आपको पैक थ्री वेरिएंट के लिए पैक वन वेरिएंट जितनी ही ईएमआई राशि देनी होगी, और फाइनल पेमेंट (बीच का अंतर) 6 साल पूरे होने पर देना होगा। क्यों है ना आसान महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार खरीदना?
आप इस बारे में क्या सोचते हैं? हमें नीचे कमेंट में बताइए।
यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6 ऑन रोड प्राइस