टेस्ला की नई क्रोसओवर कार का टीजर हुआ जारी
संशोधित: मई 18, 2023 01:40 pm | सोनू
- 562 Views
- Write a कमेंट
नई टेस्ला कार मॉडल 3 से सस्ती होगी
टेस्ला ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का नया टीजर जारी किया है। यह टेस्ला की सबसे छोटी और सबसे सस्ती कार होगी जिसे मॉडल 2 नाम दिया जा सकता है।
टीजर इमेज पर गौर करें तो साइड से यह हैचबैक कार लगती है। फोटो को देखकर लग रहा है कि यह एक टू-डोर कार होगी जिसमें स्टेप रूफलाइन और स्ट्रॉन्ग शोल्डर लाइन मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में कुछ स्टाइल एलिमेंट मॉडल वाय और मॉडल 3 वाले दिए जाएंगे।
चुंकि ये टेस्ला की सबसे सस्ती कार होगी, ऐसे में हम इसे अच्छी सेल्स मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। इसे एक नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा और इसकी कॉस्ट मॉडल 3 और वाय के प्लेटफार्म से आधी होगी।
मॉडल 3 के सबसे सस्ते वेरिएंट में रियर-व्हील ड्राइवट्रेन दी गई है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 437 किलोमीटर तक है। इसमें करीब 60केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई टेस्ला गाड़ी में 50केडब्ल्यूएच से छोटा बैटरी पैक दिया जा सकता है और इसकी फुल चार्ज में रेेंज करीब 300-350 किलोमीटर हो सकती है।
शेयरहोल्डर मीटिंग में टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने कहा कि कंपनी एक साल में दो प्रोडक्ट की पांच मिलियन से ज्यादा यूनिट तैयार कर सकती है। इसका मतलब ये है टेस्ला एक नहीं बल्कि दो कार ला रही है। सेकंड मॉडल की कोई भी जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन टीजर इमेज के अनुसार यह एक वैन हो सकती है। हम इसे 2024 में देखने की उम्मीद कर सकते हैं।
मीडिया के अनुसार टेस्ला ने फिर स्ला भारत सरकार के साथ फैक्ट्री प्रपोजल और इंपोर्ट ड्यूटी में रियायत करने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। टेस्ला के मालिक ने पहले ट्विटर पर भारत सरकार की ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी के लिए आलोचना की थी। अब अगर यह वार्ता सफल रहती है तो हम इस सस्ती टेस्ला कार की भारत आने की उम्मीद भी कर सकते हैं।