टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक देशभर में जनवरी 2020 से लेकर अब तक कितनी बिकी,कंपनी ने जारी किए आंकड़े
प्रकाशित: अप्रैल 06, 2021 06:56 pm । भानु । टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
- जनवरी 2020 में लॉन्च के बाद से 4000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है इस इलेक्ट्रिक कार की
- मार्च 2021 में मिले थे इसे सबसे ज्यादा 705 यूनिट्स मासिक बिक्री के आंकड़े
- तीन वेरिएंट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और ब्रेकिंग एनर्जी री-जनरेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- 30.2 केडब्ल्यूएच के बैट्री पैक के साथ 129 पीएस और 245 एनएम के आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है इसमें
टाटा मोटर्स ने नेक्सन इलेक्ट्रिक को जनवरी 2020 में लॉन्च किया था। तब से लेकर अब तक ये भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार के रूप में अपनी अलग पहचान लिए हुए है। फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में टाटा ने नेक्सन इलेक्ट्रिक की 4219 यूनिट्स बेची हैं जिससे इसकी सालाना ग्रोथ में 300 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
मार्च 2021 में टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की 705 यूनिट्स बिकी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बता दें कि ये भारत की सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार है। इसके रेगुलर इंजन वाले वर्जन के मुकाबले इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत 1.2 लाख रुपये से लेकर 3.6 लाख रुपये ज्यादा है।
टाटा नेक्सन ईवी तीन वेरिएंट्स: एक्सएम, एक्सएम प्लस और एक्सजेड प्लस लग्जरी में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर 16.39 लाख रुपये के बीच है। इस कार में ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, ऑटोमैटिक वायपर्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक एसी, एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एवं कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पुश बटन स्टार्ट, रियर पार्किंग कैमरा, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में ज़िपट्रॉन ईवी पावरट्रेन टेक्नोलॉजी के साथ 30.2 केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस बैटरी को 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। इसके साथ ही इसमें ब्रेक एनर्जी रीजनरेशन सिस्टम और दो ड्राइविंग मोड्स ड्राइव और स्पोर्ट दिए गए हैं। कंपनी के अनुसार यह कार फुल चार्ज होने के बाद 312 कलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम है। यहां क्लिक कर टाटा नेक्सन ईवी की रियल वर्ल्ड परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी के बारे में ज्यादा जानें।
यह भी पढ़ें:टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार पर दिल्ली में मिलती रहेगी सब्सिडी, हाईकोर्ट ने सरकार के आदेश पर लगाई रोक
नेक्सन ईवी को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में 9.9 सेकंड का समय लगता है। इसे 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चलाया जा सकता है। ये कार फास्ट चार्जर की मदद से एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। वहीं 3.3 किलोवॉट के एसी होम चार्जर के जरिए इसे फुल चार्ज होने में 8 घंटे लगते हैं।
यह भी पढ़ें:भारत में इलेक्ट्रिक कारें
इस अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला इससे काफी महंगी कार एमजी जेडएस ईवी (20.88 लाख रुपये से लेकर 23.58 लाख रुपये) और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (23.75 लाख रुपये से लेकर 23.94 लाख रुपये) से है। इसके अलावा महिंद्रा की ओर से भी एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को 2022 तक लॉन्च किया जाएगा जो कि अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होगी।