• English
  • Login / Register

फरवरी 2022 में ये नई कारें होने जा रही हैं लॉन्च, डालिए एक नजर

प्रकाशित: जनवरी 31, 2022 01:25 pm । भानु

  • 613 Views
  • Write a कमेंट

इस साल फरवरी के महीने में ऑटो एक्सपो तो आयोजित नहीं होगा मगर मार्केट में कुछ नई कारें जरूर लॉन्च होंगी। इस बार भी सबसे ज्यादा एसयूवी सेगमेंट से कारें लॉन्च होंगी। फरवरी में कौनसे ब्रांड्स लॉन्च करने जा रहे हैं नई कारें इसपर डालिए एक नजर:

न्यू मारुति सुजुकी बलेनो 

संभावित कीमत:  6.2 लाख रुपये से लेकर  10 लाख रुपये 

कंपेरिजन: हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज़, होंडा जैज़, फोक्सवैगन पोलो

मारुति अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो के फेसलिफ्ट मॉडल को अगले महीने लॉन्च करेगी। इस कार में कॉस्मैटिक बदलाव नजर आएंगे वहीं इसकी फीचर लिस्ट को भी अपग्रेड किया जाएगा। मारुति ने अपने प्लांट से बलेनो फेसलिफ्ट की खेप को डीलरशिप्स पर रवाना करना शुरू कर दिया है। नई मारुति बलेनो का सीएनजी वर्जन भी उतारा जाएगा। हालांकि इसकी लॉन्चिंग बाद में रखी जा सकती है। 

किआ केरेंस 

संभावित कीमत:  14.5 लाख रुपये से लेकर  19 लाख रुपये 

कंपेरिजन: हुंडई अल्कजार,एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी700,टाटा सफारी

नई किआ केरेंस को फरवरी के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है जिसकी प्री बुकिंग जनवरी के मध्य से शुरू की जा चुकी है। इसके वेरिएंट वाइज डीटेल्स और स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा उठाया जा चुका है। केरेंस में सेल्टोस कॉम्पैक्ट एसयूवी वाले ही इंजन ऑप्शंस रखे गए हैं। वहीं इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। हम जल्द ही इसका फर्स्ट ड्राइव रिव्यु आपके लिए लेकर आएंगे। 

जीप कंपास ट्रेलहॉक

संभावित कीमत:  32 लाख रुपये 

इस साल जीप भारत में कुछ नई कारें लॉन्च करेगी जहां कंपास फेसलिफ्ट के ट्रेलहॉक वेरिएंट से शुरूआत होगी। ये ऑफ रोडिंग फोकस्ड वेरिएंट होगा जिसमें अलग तरह के बंपर और बेहतर अप्रोच और डिपार्चर एंगल नजर मिलेगा। कंपास में भी ऑल व्हील ड्राइव और टेरेन मोड्स दिए गए हैं मगर ये कार केवल 2 लीटर डीजल इंजन में ही उपलब्ध है। ट्रेलहॉक वेरिएंट केवल 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ही दिया जा सकता है। 

नई लेक्सस एनएक्स

संभावित कीमत:  60 लाख रुपये  से शुरू

कंपेरिजन: मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी क्यू5, वोल्वो एक्ससी60

न्यू जनरेशन लेक्सस एलएक्स लग्जरी कॉम्पैक्ट एसयूवी जिसकी प्री बुकिंग जनवरी से शुरू की जा चुकी है। इसके एक्सटीरियर को पहले से ज्यादा शार्प लुक दे दिया गया है और इसका इंटीरियर भी काफी मॉर्डन हो गया है जहां नया डैशबोर्ड और बड़ी डिस्प्ले दी गई हैं। इसमें एनएक्स350एच की तरह 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। 

ऑडी क्यू7

संभावित कीमत:  80 लाख रुपये  से शुरू

कंपेरिजन: मर्सिडीज-बेंज जीएलई, बीएमडब्ल्यू एक्स5, वोल्वो एक्ससी90

ऑडी की बड़ी एसयूवी का फेसलिफ्ट अवतार भारत में लॉन्च होने जा रहा है। इसे 3 फरवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा और 5 लाख रुपये के टोकन अमाउंट पर इसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है। नई क्यू7 में 3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा जो सभी व्हील्स पर 340पीएस/500 एनएम की पावर और टॉर्क सप्लाय करेगा। 

मारुति सुजुकी वैगन आर

संभावित कीमत:  5.2 लाख रुपये से लेकर  6.6 लाख रुपये 

कंपेरिजन: टाटा टियागो, हुंडई सेंट्रो, मारुति सेलेरियो

2018 में वैगन आर का लेटेस्ट जनरेशन मॉडल लॉन्च किया गया था जिसके बाद इसे पहली बार अपडेट मिलने जा रहा है। इस हैचबैक के अपडेटेड मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है मगर हर बार ये कवर्स में नजर आई है। इसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव के साथ कुछ नए फीचर्स नजर आ सकते हैं। 

नोट: मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्ल्यू जैसे लग्जरी ब्रांड्स भी फरवरी में कोई नया मॉडल या वेरिएंट लॉन्च कर सकते हैं जिनके बारे में ऑफिशियल इंफॉर्मेशन अभी बाहर नहीं आई है। 

इस साल फरवरी के महीने में ऑटो एक्सपो तो आयोजित नहीं होगा मगर मार्केट में कुछ नई कारें जरूर लॉन्च होंगी। इस बार भी सबसे ज्यादा एसयूवी सेगमेंट से कारें लॉन्च होंगी। फरवरी में कौनसे ब्रांड्स लॉन्च करने जा रहे हैं नई कारें इसपर डालिए एक नजर:

न्यू मारुति सुजुकी बलेनो 

संभावित कीमत:  6.2 लाख रुपये से लेकर  10 लाख रुपये 

कंपेरिजन: हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज़, होंडा जैज़, फोक्सवैगन पोलो

मारुति अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो के फेसलिफ्ट मॉडल को अगले महीने लॉन्च करेगी। इस कार में कॉस्मैटिक बदलाव नजर आएंगे वहीं इसकी फीचर लिस्ट को भी अपग्रेड किया जाएगा। मारुति ने अपने प्लांट से बलेनो फेसलिफ्ट की खेप को डीलरशिप्स पर रवाना करना शुरू कर दिया है। नई मारुति बलेनो का सीएनजी वर्जन भी उतारा जाएगा। हालांकि इसकी लॉन्चिंग बाद में रखी जा सकती है। 

किआ केरेंस 

संभावित कीमत:  14.5 लाख रुपये से लेकर  19 लाख रुपये 

कंपेरिजन: हुंडई अल्कजार,एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी700,टाटा सफारी

नई किआ केरेंस को फरवरी के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है जिसकी प्री बुकिंग जनवरी के मध्य से शुरू की जा चुकी है। इसके वेरिएंट वाइज डीटेल्स और स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा उठाया जा चुका है। केरेंस में सेल्टोस कॉम्पैक्ट एसयूवी वाले ही इंजन ऑप्शंस रखे गए हैं। वहीं इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। हम जल्द ही इसका फर्स्ट ड्राइव रिव्यु आपके लिए लेकर आएंगे। 

जीप कंपास ट्रेलहॉक

संभावित कीमत:  32 लाख रुपये 

इस साल जीप भारत में कुछ नई कारें लॉन्च करेगी जहां कंपास फेसलिफ्ट के ट्रेलहॉक वेरिएंट से शुरूआत होगी। ये ऑफ रोडिंग फोकस्ड वेरिएंट होगा जिसमें अलग तरह के बंपर और बेहतर अप्रोच और डिपार्चर एंगल नजर मिलेगा। कंपास में भी ऑल व्हील ड्राइव और टेरेन मोड्स दिए गए हैं मगर ये कार केवल 2 लीटर डीजल इंजन में ही उपलब्ध है। ट्रेलहॉक वेरिएंट केवल 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ही दिया जा सकता है। 

नई लेक्सस एनएक्स

संभावित कीमत:  60 लाख रुपये  से शुरू

कंपेरिजन: मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी क्यू5, वोल्वो एक्ससी60

न्यू जनरेशन लेक्सस एलएक्स लग्जरी कॉम्पैक्ट एसयूवी जिसकी प्री बुकिंग जनवरी से शुरू की जा चुकी है। इसके एक्सटीरियर को पहले से ज्यादा शार्प लुक दे दिया गया है और इसका इंटीरियर भी काफी मॉर्डन हो गया है जहां नया डैशबोर्ड और बड़ी डिस्प्ले दी गई हैं। इसमें एनएक्स350एच की तरह 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। 

ऑडी क्यू7

संभावित कीमत:  80 लाख रुपये  से शुरू

कंपेरिजन: मर्सिडीज-बेंज जीएलई, बीएमडब्ल्यू एक्स5, वोल्वो एक्ससी90

ऑडी की बड़ी एसयूवी का फेसलिफ्ट अवतार भारत में लॉन्च होने जा रहा है। इसे 3 फरवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा और 5 लाख रुपये के टोकन अमाउंट पर इसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है। नई क्यू7 में 3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा जो सभी व्हील्स पर 340पीएस/500 एनएम की पावर और टॉर्क सप्लाय करेगा। 

मारुति सुजुकी वैगन आर

संभावित कीमत:  5.2 लाख रुपये से लेकर  6.6 लाख रुपये 

कंपेरिजन: टाटा टियागो, हुंडई सेंट्रो, मारुति सेलेरियो

2018 में वैगन आर का लेटेस्ट जनरेशन मॉडल लॉन्च किया गया था जिसके बाद इसे पहली बार अपडेट मिलने जा रहा है। इस हैचबैक के अपडेटेड मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है मगर हर बार ये कवर्स में नजर आई है। इसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव के साथ कुछ नए फीचर्स नजर आ सकते हैं। 

नोट: मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्ल्यू जैसे लग्जरी ब्रांड्स भी फरवरी में कोई नया मॉडल या वेरिएंट लॉन्च कर सकते हैं जिनके बारे में ऑफिशियल इंफॉर्मेशन अभी बाहर नहीं आई है। 

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience