हरियाणा ने भी बैन किए 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीज़ल वाहन
प्रकाशित: जुलाई 22, 2016 05:23 pm । alshaar
- 15 Views
- Write a कमेंट
हरियाणा सरकार ने राज्य में एनसीआर के तहत आने वाले क्षेत्रों में प्रदूषण में कमी लाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने एनसीआर के तहत आने वाले चार शहरो में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर रोक लगा दी है। यह फैसला गुरुवार को किया गया।
राज्य के परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि ये रोक हरियाणा के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गुरुग्राम (गुड़गांव), फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर जैसे शहरों में लागू होगी। यहां प्रदूषण की मात्रा में कमी लाने के लिए रजिस्टर्ड वाहनों पर ये नियम लागू किया जाएगा। इस नियम को लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने सख्त रुख अपनाया हुआ है। दिल्ली में ग्रीन कोर्ट ने पहले ही 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल गाडि़यों पर बैन लगाते हुए इनका रजिस्ट्रेशन रद्द करने को कहा है। इससे पहले एनसीआर में 2000सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली डीज़ल कारों की बिक्री पर पर बीते साल दिसंबर से ही बैन लगा हुआ है।