• English
  • Login / Register

कोरोनावायरस अपडेट: संकट की इस घड़ी में कुछ राहत देगी ये खबर

प्रकाशित: अप्रैल 18, 2020 01:24 pm । सोनू

  • 3.2K Views
  • Write a कमेंट

दुनियाभर में इस समय महामारी बन चुके कोरोनावायरस से जंग जारी है। इस वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस रखना सबसे अहम जरूरी है। सोशल डिस्टेंस को अच्छे से फॉलो कराने के लिए इस समय अधिकांश देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है। भारत में भी लॉकडाउन को 3 मई तक आगे बढ़ा दिया गया है। दुनियाभर में इस समय जहां कोरोना वायरस का भय बना हुआ है, वहीं लोगों को कुछ हद तक राहत देने के लिए यहां हम पॉजिटव खबर लाए हैं, जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए। 

पांच लाख से अधिक लोग हुए सही

दुनिया में कोरोना के मरीजों में संख्या बढ़ रही है, ऐसे में अच्छी खबर ये है कि कोविड-19 से सही होने वाले लोगों की संख्या भी दिनों-दिन बढती़ जा रही है। पिछले सप्ताह इस बीमारी से एक लाख से ज्यादा लोग सही हुए, वहीं अब तक कोरोना वायरस के पांच लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। 

सौजन्य

लेगो फैक्ट्री बना रही है फेस शिल्ड

दुनिया की सबसे मशहूर और क्रिएटिव टॉय ब्रांड लेगो फैक्ट्री भी अब मेडिकल स्टाफ की सहायता के लिए आगे आई है। लेगो फैक्ट्री अपने प्लांट में एक दिन में 13,000 से ज्यादा प्लास्टिक फेस शिल्ड तैयार कर रही है। कंपनी ये फेस शिल्ड डेनमार्क के हैल्थ वर्कर को दे रही है, यहां अब तक 6000 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। कंपनी ने जरूरतमंद बच्चों को ऐसी पांच लाख फेस शिल्ड देने की भी बात कही है। 

सौजन्य

लॉकडाउन में इंडिया पोस्ट वैन पहुंचा रही है जरूरी दवाएं

संपूर्ण भारत में अब तीन मई 2020 तक लॉकडाउन को बढ़ा गया गया है, इससे हॉस्पिटल, फार्मा कंपनियों और लैब के बीच सप्लाई चेन प्रभावित हो रही है। ऐसे समय में इंडियन पोस्टल सर्विस की वैन एक जगह से दूसरी जगह पर जरूरी दवाएं पहुंचाने का काम कर रही है। इंडिया पोस्ट सर्विस पूरे देशभर में फैली हुई है, ऐसे में इससे जरूरी दवाओं की सप्लाई चेन काफी अच्छे से बनी हुई है। दवाओं के साथ-साथ इंडिया पोस्ट वैन कोविड-19 टेस्टिंग किट, एन95 मास्क और वेंटिलेटर आदि भी ट्रांसपोर्ट कर रही है। 

सौजन्य

भारत में 20 अप्रैल से कुछ सेवाओं को मिलेगी छूट

लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ही भारत सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए 20 अप्रैल से चुनिंदा सर्विस को रियायत देने की बात कही है। इनमें कोरियर, ग्रोसरी स्टोर, सेल्फ इंप्लॉय सर्विस (प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर), फार्मिंग, सिटी के बाहर की फैक्ट्रियां और जरूरी सेवाओं की सप्लाई आदि शामिल हैं। इन सभी सेवाओं को शुरू करने के साथ ही सरकार ने कुछ निर्देश जारी किए हैं जिनका सभी को पालन करना जरूरी है। इनमें कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंस, टेम्परेचर स्क्रीनिंग और काम की शिफ्ट में लंबा गेप देना जरूरी है। 

यह भी पढ़ें : कोरोना से जंग: निगेटिविटी के बीच गुड न्यूज़ का डोज़ (वॉल्यूम 2)

कॉलेज स्टूडेंट बना रहे स्पेशल फेस मास्क

दुनियाभर में लोग इस समय पीपीई किट की कमी को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए कुछ लोग तो घर पर ही फेस मास्क बना रहे हैं, हालांकि इन होम मेड मास्क से जिन लोगों को कुछ सुनाई नहीं देता है उन्हें आप मास्क लगाए हुए कुछ समझा नहीं सकते हैं। क्योंकि ये लोग आपके होठ को देखकर आपकी बात समझते हैं। इसका तोड़ अमेरिका के एक 21 साल के कॉलेज स्टूडेंट ने निकाला है। इस स्टूडेंट ने एक स्पेशल फेस मास्क बनाया है। इस मास्क के बीच में एक पारदर्शी दिखने वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे लिप रीडिंग समझने वाला व्यक्ति आसानी ने आपकी बात समझ जाएगा। अब उस स्टूडेंट ने यूट्यूब पर भी इस मास्क को बनाने का वीडियो पोस्ट करने की योजना बनाई है, जिससे हर कोई ऐसा मास्क घर पर तैयार कर सकेगा। 

सौजन्य

ग्रामीण इलाकों को सेवाएं दे रही है मोटरबाइक एम्बुलेंस

महामारी के इस दौर में हर व्यक्ति के लिए हॉस्पिटल और अन्य मेडिकल सेवाओं तक पहुंचना आसान काम नहीं है। ग्रामीण इलाकों और कम स्पेस वाली जगहों यह समस्या ज्यादा मिलेगी, क्योंकि यहां जल्दी से ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं मिलती है। ऐसे में यहां मोटरबाइक एम्बुलेंस काफी अच्छा काम कर रही है। मोटरबाइक एम्बुलेंस में बाइक के साथ एक साइडकार लगी होती है, जिसमें एक फ्लैट बेड होता। इस साइड कार के पहिए लगे होते हैं, जिससे यह बाइक के साथ आराम से चल सकती है। इसमें शॉक अब्जॉर्ब भी लगे हैं जिससे इसमें बैठे मरीज को झटके नहीं लगते।

भारत में हीरो मोटर्स सबसे ज्यादा टू-व्हीलर का निर्माण करती है। इस महामारी के दौर में कंपनी ने ऐसे 60 व्हीकल डोनेट किए हैं। मोटरबाइक में एक्सट्रीम 200आर बाइक का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में 199.6सीसी इंजन दिया गया है जो 18.4 पीएस की पावर और 17.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience