Login or Register for best CarDekho experience
Login

गिरनार सॉफ्ट को गूगल प्ले से मिला 'टॉप डेवलपर' का खिताब

प्रकाशित: दिसंबर 23, 2015 07:12 pm । cardekho

देश का अग्रणी कार पोर्टल कारदेखो की पेरेंट कंपनी गिरनार सॉफ्ट के खाते में एक और खिताब जुड़ गया है। गूगल प्लेस्टोर ने कारदेखो एप के लिए गिरनार सॉफ्ट को 'टॉप डेवलपर' के स्टेटस से नवाजा है। इस नए खिताब के साथ कारदेखो, फेसबुक, उबर और डिज़नी जैसे ब्रांड्स के बराबर में आ खड़ा हुआ है।

ऑटोमोबाइल कैटेगरी में गिरनार सॉफ्ट एकमात्र कंपनी है जिसे यह खिताब हासिल हुआ है। कंपनी की सभी एप्स को उनकी क्वालिटी, बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस, कंटेंट, सिक्योरिटी और स्टैबिलिटी के लिए सराहा गया है। गिरनार सॉफ्ट फिलहाल कारदेखो, जिगव्हील्स, बाइकदेखो और बाइकदेखो मोबाइल एप्स को ऑपरेट कर रहा है।

गिरनार सॉफ्ट के स्ट्रैटेजी डायरेक्टर राहुल यादव, कारदेखो एप से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण शख्स हैं। इस कामयाबी पर राहुल ने कहा कि 'हमने हर एक एप को ऐसे डिजायन किया है कि यूजर को बेहतरीन अनुभव मिले। हमने एप में कई नए और इनोवेटिव फीचर डाले हैं, जो एप को काफी दिलचस्प बनाते हैं। एप बनाने में हमने यूजर क्या चाहता है या उसकी जरुरतें क्या हैं इसको ध्यान में रखा है।'

गूगल प्ले ‘टॉप डेवलपर' का स्टेटस एक मोबाइल एप्लिकेशन को कई पैमानों पर परखने के बाद दिया जाता है। इनमें कितनी बड़ी संख्या में यूजर्स ने इसे इंस्टाॅल किया, यूजर्स ने इसे कितनी रेटिंग दी और एप का परफॉर्मेंस कैसा है, जैसे प्रमुख पैमाने शामिल हैं। अकेले कारदेखो एप की बात करें तो प्ले स्टोर से 20 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे डाउनलोड किया है। अच्छी समीक्षाओं के साथ ही इसे 25 हजार से ज्यादा फाइव स्टार रेटिंग भी मिली हैं। 'टॉप डेवलपर' का स्टेटस पाने वाली कंपनियों में पे-टीएम, टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड, एनडीटीवी और ज़ोमैटो जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: गिरनार सॉफ्ट ने किया दृश्य360एस का अधिग्रहण

c
द्वारा प्रकाशित

cardekho

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
फेसलिफ्ट
Rs.1.42 - 2.01 करोड़*
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत