भारत में इलेक्ट्रिक कारें तैयार कर सकती है आईफोन बनाने वाली फॉक्सकॉन कंपनी
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और पेट्रोल/डीजल इंजन वाले व्हीकल्स के बीच ज्यादा चीजें कॉमन नहीं होती है और इसलिए अब ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से बाहर की कंपनियां भी इस कॉम्पिटिशन में आकर खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं। हुआवे, ओपो और शाओमी जैसे इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड्स और स्मार्टफोन मेकर्स भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते हैं। बता दें कि ये ब्रांड्स काफी समय से टेक्नोलॉजी से लैस कारों के व्हीकुलर सिस्टम का हिस्सा भी है।
कुछ ही सालों पहले यूएस की टेक जायंट कंपनी एपल के लिए आईफोन बनाने वाली फॉक्सकॉन ने ईवी इंडस्ट्री में उतरने की इच्छा जताई थी। अब ये स्मार्टफोन मेकर भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करने की योजना बना रही है।
कंपनी को भारत में दिखाई दे रही है ढेर सारी संभावनाएं
फॉक्सकॉन ने साल 2021 में मोबिलिटी इन हार्मनी (एमआईएच) कंसॉर्टियम को लॉन्च किया था जो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए प्लेटफॉर्म्स तैयार करने का काम करता है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स से हाल ही में इस कंपनी के सीईओ जैक चैंग ने कहा 'आप ऐसे मार्केट के लिए चीजें तैयार करते हैं जहां संभावनाएं दिखाई देती हों… भारत और साउथ ईस्ट एशिया में काफी बड़े अवसर दिखाई दे रहे हैं।' उन्होंने भारत के लिए यहां तक ये भी कहा कि ये देश ईवी सेक्टर में नेक्सट जनरेशन के लिए एक उभरती हुई ताकत है। उनका मानना है कि भारत में एमआईएच लंबे समय तक ग्रोथ हासिल कर सकती है।
यह भी पढ़ें: बीवायडी के भारत में 1 बिलियन डॉलर के निवेश के प्रस्ताव को सरकार ने किया नामंजूर, जानिए कारण
फॉक्सकॉन ने थाईलैंड जैसे साउथ ईस्ट एशियन देशों में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल उतारने की योजना बनाई है, जहां उन्होंने किसी लोकल कंपनी के साथ जॉइन्ट वेंचर एग्रीमेंट किया है।
कंपनी के ईवी लाइनअप में ये व्हीकल्स हो सकते हैं शामिल
एमआईएच और फॉक्सकॉन मिलकर प्रोजेक्ट एक्स नाम से नवंबर 2022 में शोकेस की गई 3 सीटर ईवी तैयार करना चाहती है। इसमें काफी ज्यादा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा, मगर इसकी कीमत 20,000 यूएस डॉलर्स तक ही रखने की कोशिश की जाएगी जो कि भारतीय मुद्रा के अनुसार 16.50 लाख रुपये के करीब बैठती है। इसके प्रोटोटाइप को अक्टूबर 2023 में जापान में आयोजित होने जा रहे ऑटो ट्रेड शो में शोकेस किया जा सकता है और इसका प्रोडक्शन 2025 तक शुरू हो सकता है। इसके अलावा एमआईएच की योजना 2024 और 2025 तक 6 सीटर और 9 सीटर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करने की भी है।
फॉक्सकॉन के इलेक्ट्रिक व्हीकल पर डालिए एक नजर
फॉक्सकॉन ग्रुप और युलोन ग्रुप ने मिलकर फॉक्सट्रॉन नाम से एक ब्रांड बनाया हुआ है। अक्टूबर 2022 में फॉक्सट्रॉन ने मॉडल बी (हैचबैक), मॉडल सी (क्रॉसओवर एसयूवी) और मॉडल वी (पिकअप) नाम से 3 इलेक्ट्रिक कारों से पर्दा उठाया था। इनकी रेंज 450 किलोमीटर और 700 किलोमीटर तक बताई गई थी। हालांकि फॉक्सट्रॉन की ओर से इन तीनों व्हीकल्स के पावरट्रेन की जानकारी से अभी पर्दा उठाया जाना बाकी है। ये स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरर अपनी विशेषज्ञता का फायदा प्लेटफॉर्म मैन्यूफैक्चरिंग के जरिए ईवी मेकिंग में देना चाहती है। ऐसे में एक ही बेस प्लेटफॉर्म पर अलग अलग बॉडी टाइप के कई मॉडल्स की मास मैन्यूफैक्चरिंग हो सकेगी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार कंपनी फिस्कर भारत में उतारेगी ओसियन एक्सट्रीम विज्ञान एडिशन, 2023 के आखिर तक आएगी ये गाड़ी