• English
  • Login / Register

नज़र आई स्कोडा कोडिएक की साफ झलक

प्रकाशित: अगस्त 11, 2016 04:40 pm । amanस्कोडा कोडिएक 2017-2020

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा की जल्द आने वाली कोडिएक एसयूवी की साफ तस्वीरें देखने को मिली हैं। अभी इसे केवल कवर में ढंके हुए या फिर टीज़र इमेज़ में ही देखा गया था। भारत में इसे साल 2017 की शुरूआत में उतारा जाएगा। कार की कीमत 23 लाख रूपए से 30 लाख रूपए के बीच होगी। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला फोर्ड की एंडेवर और नई टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा। यह 1 सितम्बर को जर्मनी में दुनिया के सामने आएगी।

देखने में यह काफी आकर्षक और दमदार है। कार के चारों ओर ब्लैक क्लेडिंग दी गई है। इस में चौड़े व्हीलआर्च दिए गए है और बोनट फ्लैट है। साइड प्रोफाइल में ध्यान दें तो यहां स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है जो डी पिलर के पास जाकर मिल जाती है। पीछे की तरफ स्पॉइलर भी दिया गया है। एलईडी टेललैंप्स देखने में यह काफी आकर्षक हैं। इन्हें दो भागों में बंटा गया है।

केबिन की बात करें तो इस में जगह काफी मिलेगी। इसमें सात पैसेंजर आराम से बैठ सकेंगे। कोडिएक एसयूवी को कई एडवांस टेक्नोलॉज़ी वाले फीचर्स से लैस किया जाएगा। इस में 2.0 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए जाने की संभावना है।

was this article helpful ?

स्कोडा कोडिएक 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience