फोर्ड मस्टैंग 28 जनवरी को भारत में होगी लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 20, 2016 12:15 pm । konark । फोर्ड मस्टैंग
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
देश-दुनिया में धूम मचाने वाली फोर्ड मस्टैंग अब भारत में दस्तक देने को तैयार है। यह दमदार कार 28 जनवरी को लॉन्च होगी। पहले इसे ऑटो एक्सपो में लॉन्च करने की संभावना थी। भारतीय बाज़ार में आने वाली फोर्ड मस्टैंग छठी पीढ़ी की कार है। इसका पहला मॉडल साल 1964 में आया था। घरेलू बाजार में मस्टैंग को तीन इंजन ऑप्शन के साथ उतारे जाने की उम्मीद है। इसकी शुरूआती कीमत 50 लाख रूपए रहने की संभावना है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 2016 मस्टैंग में तीन इंजन देखने को मिल सकते हैं। पहला 2.3 लीटर ईकोबूस्ट इंजन होगा, जो 305बीएचपी की पावर देगा। दूसरा 3.7 लीटर वी6 इंजन होगा, जो 300बीएचपी की पावर देगा। तीसरा 5.0 लीटर वी8 इंजन होगा, जो 420बीएचपी की पावर देगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।
कार में मिलने वाले बड़े फीचर्स की बात करें तो मस्टैंग में इंडिपेंडेंट रियर सस्पेंशन सिस्टम (आईआरएस) देखने को मिलेगा। यह पहली मस्टैंग होगी जिसका राइट-हैंड-ड्राइव (दायीं ओर स्टीयरिंग) मॉडल फैक्ट्री से ही तैयार होकर आएगा। इसे केवल निर्यात के लिए बनाया जाएगा।
इसके अलावा मस्टैंग में सिंक-3 इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक वाइपर्स, स्टार्ट/स्टॉप बटन और एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल देखने को मिल सकता है। टॉप वेरिएंट में 12 स्पीकर्स व 8-इंच सब-वूफर वाला 390वॉट का श़ैकर प्रो ऑडियो सिस्टम भी देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें
आज लॉन्च होगी फोर्ड की नई एंडेवर
फोर्ड की मॉन्देओ और कूगा ऑटो एक्सपो में आएंगी नज़र
- Renew Ford Mustang Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful