कल लॉन्च होगी फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट
प्रकाशित: फरवरी 21, 2019 10:34 am । sonny
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
फोर्ड एंडेवर का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्चिंग के लिए तैयार है। भारत में इसे शुक्रवार यानी 22 फरवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा। फेसलिफ्ट एंडेवर मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है। मौजूदा एंडेवर की कीमत 26.82 लाख रूपए से 33.31 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। एंडेवर फेसलिफ्ट की कीमत 30 लाख रूपए से 34 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, इसुज़ु एमयू-एक्स और महिन्द्रा अल्टुरस जी4 से होगा।
2019 एंडेवर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और कुछ नए फीचर देखने को मिलेंगे। इसकी आगे वाली ग्रिल और बंपर में बदलाव नज़र आएगा। राइडिंग के लिए इस में 18 इंच के नए अलॉय व्हील मिलेंगे। फेसलिफ्ट एंडेवर में नए डिफ्यूज्ड सिल्वर कलर का विकल्प आएगा, जिसे मौजूदा मॉडल वाले स्मोक ग्रे की जगह पेश किया जाएगा। बाकी सभी कलर पुराने मॉडल वाले होंगे।
केबिन के लेआउट में कोई बदलाव नहीं होगा। मौजूदा एंडेवर के केबिन में ब्लैक, ब्राउन और बैज कलर दिया गया है, नई एंडेवर में ब्लैक और बैज कलर वाला केबिन मिलेगा। इस में पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट जैसे फीचर मिलेंगे। फेसलिफ्ट एंडेवर दो वेरिएंट टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में आएगी।
2019 एंडेवर में मौजूदा मॉडल वाले इंजन मिलेंगे। मौजूदा एंडेवर 2.2 लीटर और 3.2 लीटर दो डीज़ल इंजन में आती है। 2.2 लीटर इंजन की पावर 160 पीएस और टॉर्क 385 एनएम है। 3.2 लीटर इंजन की पावर 200 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। 2.2 लीटर इंजन के साथ कंपनी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी देगी।
यह भी पढें : डीलरशिप पर दिखी 2019 फोर्ड एंडेवर, 22 फरवरी को होगी लॉन्च