• English
  • Login / Register

लॉन्च से पहले लीक हुआ फेसलिफ्ट फोर्ड ईकोस्पोर्ट का ब्रोशर

प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2017 11:44 am । khan mohd.फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021

  • 17 Views
  • 2 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

Ford EcoSport facelift

फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट का ब्रोशर लॉन्चिंग से पहले लीक हो गया है, लीक हुए ब्रोशर से कार के वेरिएंट और फीचर की जानकारी सामने आई है। वैसे नई ईकोस्पोर्ट के डिजायन और फीचर से जुड़ी कई जानकारी पहले सामने आ चुकी है लेकिन लीक हुआ ब्रोशर कई मायनों में खास है, इस में वे जानकारियां भी शामिल हैं जो नई ईकोस्पोर्ट को बाकी कारों के मुकाबले आगे रखती हैं…

स्टैंडर्ड फीचर

  • ड्यूल एयरबैग
  • एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ईबीडी के साथ
  • चाइल्ड सीट एंकर

किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, जानेंगे यहां...

फोर्ड ईकोस्पोर्ट एम्बिएंट

  • सेफ क्लच स्टार्ट
  • क्रैश अनलॉकिंग सिस्टम (डोर अनलॉक, लाइट फ्लेशिंग के साथ)
  • पावर डोर लॉक
  • इंजन इमोबिलाइज़र
  • अप्रोच लाइटें और होम सेफ हैडलैंप्स
  • इमरजेंसी ब्रेक लाइट फ्लेशिंग
  • डोर अज़र वार्निंग
  • एएम/एफएम, एमपी3, ऑक्स-इन और यूएसबी सपोर्ट करने वाला ऑडियो सिस्टम
  • 4 रेडियो स्पीकर्स
  • ब्लूटूथ हैंड्सफ्री/ऑडियो स्ट्रीम
  • हैलोजन क्वाडबीम रिफ्लेक्टर हैडलैंप्स, क्रोम बैज़ल के साथ

Ford EcoSport Facelift Headlamps

फोर्ड ईकोस्पोर्ट ट्रेंड

ट्रेंड वेरिएंट में एम्बिएंट वाले फीचर के अलावा भी कुछ अतिरिक्त फीचर मिलेंगे, जिनकी जानकारी इस प्रकार है...

  • ड्यूल यूएसबी पोर्ट, इलूमिनेशन के साथ
  • 2 फ्रंट ट्विटर्स
  • एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ मोबाइल नेविगेशन
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

फोर्ड ईकोस्पोर्ट ट्रेंड प्लस

ट्रेंड प्लस वेरिएंट में ट्रेंड वाले फीचर के अलावा भी कुछ अतिरिक्त फीचर मिलेंगे, जिनकी जानकारी इस प्रकार है...

  • लोड कंपार्टमेंट लाइट
  • पावर फोल्डेबल बाहरी शीशें
  • रियर पैकेज ट्रे
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • फ्रंट फुल कंसोल आर्मरेस्ट, स्टोरेज के साथ
  • वन टच अप-डाउन ड्राइवर विंडो
  • रियर पार्किंग सेंसर

फोर्ड ईकोस्पोर्ट टाइटेनियम

टाइटेनियम वेरिएंट में ट्रेंड प्लस वाले फीचर के अलावा भी कुछ अतिरिक्त फीचर मिलेंगे, जिनकी जानकारी इस प्रकार है...

  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और स्मार्ट एंट्री, कैपेसिटिव सेंसर के साथ
  • रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट, कप होल्डर्स के साथ
  • प्रोजेक्टर बीम हैडलैंप्स
  • एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें
  • लैदर वाला स्टीयरिंग व्हील और गियर नोब
  • मल्टी कलर फुटवेल एम्बिएंट लाइटिंग
  • हाई स्पीड वार्निंग

टाइटेनियम ऑटोमैटिक में मौजूदा मॉडल की तरह हिल लॉन्च असिस्ट (एचएलए), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक असिस्ट (ईबीए) और ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस) मिलेंगे।

फोर्ड ईकोस्पोर्ट टाइटेनियम प्लस

यह टॉप वेरिएंट हैं, इस में टाइटेनियम वेरिएंट वाले फीचर के अलावा भी कुछ अतिरिक्त फीचर मिलेंगे, जिनकी जानकारी इस प्रकार है…

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • क्रूज़ कंट्रोल, एडजस्टेबल स्पीड लिमिटर डिवाइस के साथ
  • रेन सेंसिंग वाइपर
  • ऑटोमैटिक हैडलैंप्स
  • ग्लोव बॉक्स इलूमिनेशन
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

Ford EcoSport Facelift

फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में नया 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर टीआई-वीसीटी पेट्रोल इंजन मिलेगा, इसकी पावर 123 पीएस और टॉर्क 150 एनएम होगा। पहले की तुलना में इस में करीब 10 फीसदी ज्यादा पावर और 7 फीसदी ज्यादा टॉर्क मिलता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि नए इंजन के अलावा इस में मौजूदा मॉडल वाला 1.0 लीटर ईकोबूस्ट और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है।

लॉन्चिंग, कीमत और मुकाबला

कुछ समय पहले तक चर्चाएं थी कि फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट को दिवाली पर लॉन्च किया जाएगा लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे 9 नवंबर को लॉन्च करेगी। कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, माना जा रहा है कि यह मौजूदा मॉडल से करीब 20,000 रूपए तक महंगी हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, होंडा डब्ल्यूआर-वी और मारूति विटारा ब्रेज़ा से होगा।

यह भी पढें : क्या उम्मीदें हैं फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट से, जानिये यहां...

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience