फोर्ड ला सकती है ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट का स्पोर्टी वेरिएंट
प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2017 02:06 pm । raunak
- Write a कमेंट
फोर्ड इन दिनों ईकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है, भारत में इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस बार इसका स्पोर्टी वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा और टाटा नेक्सन से होगा।
स्पोर्टी वेरिएंट को ईकोस्पोर्ट एस नाम से पेश किया जाएगा, हाल ही में इस वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। ईकोस्पोर्ट एस को टॉप वेरिएंट टाइटेनियम पर तैयार किया है।
चर्चाएं हैं कि फीगो एस और एस्पायर एस की तरह ईकोस्पोर्ट एस के डिजायन में भी कई कॉस्मेटिक बदलाव नज़र आएंगे। कैमरे में कैद हुई ईकोस्पोर्ट एस में स्मोक्ड हैडलैंप्स, क्रोम फिनिशिंग वाली ग्रिल और स्पोर्टी अलॉय व्हील दिए गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके केबिन में स्पोर्टी अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। देखने वाली बात ये होगी कि कैमरे में कैद हुई ईकोस्पोर्ट को कंपनी भारत में लॉन्च करती है या फिर दूसरे देशों में निर्यात करती है।