• English
    • Login / Register

    फोर्ड ईकोस्पोर्ट सिग्नेचर एडिशन लॉन्च, कीमत 9.26 लाख रुपये से शुरू 

    प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2016 03:45 pm । alshaar

    11 Views
    • Write a कमेंट

    त्यौहारी सीज़न में ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए फोर्ड ने ईकोस्पोर्ट का सिग्नेचर एडिशन पेश किया है। ईकोस्पोर्ट सिग्नेचर एडिशन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.26 लाख रुपये से शुरू होगी। ईकोकोस्पोर्ट सिग्नेचर एडिशन को ब्लैक टाइटेनियम ट्रिम पर तैयार किया गया है। इस में कई अतिरिक्त एक्सेसरीज और ग्राफिक्स दिए गए हैं। इनकी कीमत 37,894 रुपये है।

    इस छोटी एसयूवी में नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप लगाए गए हैं। फ्रंट और रियर बंपर में कुछ बदलाव किए गए हैं इनमें सिल्वर लाइन का भी इस्तेमाल किया गया है। यह कॉस्मेटिक बदलाव इसे पहले से ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं। कार के केबिन में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इन में एल्युमिनेटेड स्कफ प्लेट और ब्लैक विनायल सीट कवर इसे प्रीमियम फील देते हैं। इसके अलावा इन-कार कनेक्टिविटी सिस्टम फोर्ड सिंक को एप लिंक के साथ दिया गया है। इन के अलावा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग भी इस में दिए गए हैं।

    फोर्ड इकोस्पोर्ट का ये एडिशन पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। पेट्रोल वर्जन में 1.5-लीटर इंजन लगाया गया है, इसकी ताकत 112 पीएस है। डीज़ल वर्जन में 1.5-लीटर का टीडीसीआई इंजन लगा है। इसकी ताकत 100 पीएस है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन का विकल्प मौजूद है।

    सिग्नेचर एडिशन रेंज की एक्सेसरीज को फोर्ड डीलरशिप पर फिट कराया जा सकता है। इसमें एक ब्लैक ग्रिल, ब्लैक मोल्डेड हैडलैंप, 16-इंच ब्लैक एलॉय व्हील, ब्लैक मिरर कवर, ब्लैक फॉग लैंप बेज़ेल और ब्लैक रूफ रेल शामिल हैं।

    was this article helpful ?

    फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021 पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    a
    a.k.mishra
    Dec 18, 2016, 7:39:25 AM

    i want to buy

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience