फिस्कर ने भारत में उतारी जाने वाली पिअर इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के इंटीरियर से उठाया पर्दा

प्रकाशित: जून 10, 2022 11:42 am । भानु

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

टेस्ला मॉडल 3 के बाद अफोर्डेबल,लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में फिस्कर की पिअर इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एक बड़ी पेशकश के तौर पर सामने आएगी जिसकी शुरूआती कीमत 29,000 यूएस डॉलर यानी भारतीय मुद्रा के अनुसार 22.5 लाख रुपये तक होगी। इस कार के प्रोडक्शन मॉडल को लॉन्च होने में अभी काफी समय लगेगा मगर इस अमेरिकन कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की कुछ डीटेल्स शेयर की है। 

पिअर एक स्पोर्टी क्रॉसओवर कार है जो कंपनी की फिस्कर ओशियन एसयूवी से छोटी है। कंपनी ने इसका स्कैच टीजर जारी किया है जहां इसमें लो विंडोलाइन लाइन नजर आ रही है और इसी के चलते इसमें बड़ा ग्लास दिया गया है जिससे केबिन काफी स्पेशियस नजर आ रहा है। 

इसके डैशबोर्ड को काफी सिंपल रखा गया है जहां एक वर्टिकल ओरिएंटेड सेंट्रल डिस्प्ले दी गई है। इसमें उंचा सेंट्रल कंसोल दिया गया है जो एक तरह से आर्मरेस्ट का भी काम करता है। इसके अलावा पिअर में पैनोरमिक ग्लासरूफ भी दी गई है। फिस्कर ने इसमें नए टाइप का बूट डिजाइन दिया है जिसे कंपनी ने फिस्कर हाउ​डिनी ट्रंक नाम दिया है। 

फिस्कर पिअर रियर व्हील ड्राइव (सिंगल-मोटर) और ऑल व्हील ड्राइव (ड्युअल-मोटर) कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध रहेगी। इसके बड़े हाइपर रेंज वर्जन में दो बैट्री पैक्स दिए गए हैं जिससे सिंगल चार्ज में ये 500 किलोमीटर तक ड्राइव की जा सकेगी। 


Fisker EVs Ocean And PEAR Planned For India With Local Production Too

2022 में फिस्कर पिअर के बारे में और भी नई डीटेल्स सामने आती रहेंगी। प्रोडक्शन फॉर्म में आने के बाद ये अमेरिकन इलेक्ट्रिक कार भारत में भी बेची जाएगी। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience