टाटा कर्व ईवी का ऑफिशियल टीजर हुआ जारी, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
टाटा कर्व को ईवी और आईसीई दोनों वर्जन में पेश किया जाएगा, और इसका इलेक्ट्रिक वर्जन पहले लॉन्च होगा
-
कर्व ईवी का ऑफिशियल टीजर पहली बार जारी हुआ है।
-
यह टाटा के एक्टि.ईवी प्लेटफार्म पर बनी होगी और इसकी सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर हो सकती है।
-
इसमें स्लोपिंग रूफलाइन, कनेक्टेड टेल लाइट सेटअप, और फ्लश डोर हैंडल जैसे डिजाइन एलिमेंट्स दिए जाएंगे।
-
इसमें ड्यूल डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे।
-
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडीएएस फीचर दिए जा सकते हैं।
-
इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
प्री-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट और टेस्ट मॉडल के कई बारे सामने आने के बाद अब आखिरकार टाटा कर्व ईवी का पहला ऑफिशियल टीजर जारी हो गया है। कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन को सबसे पहले मार्केट में उतारा जाएगा और इसके बाद इसका आईसीई वर्जन भी पेश किया जाएगा। टीजर में कंपनी ने इस अपकमिंग ईवी के कुछ एलिमेंट्स को हाइलाइट्स किया है, जिनके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
क्या आया नजर?
टाटा मोटर द्वारा जारी टीजर में कर्व की स्लोपिंग रूफलाइन नजर आई है, इसके साथ ही नेक्सन ईवी की तरह आगे और पीछे दोनों तरफ कनेक्टेड लाइट सेटअप दिए गए हैं। इसके अलॉय व्हील डिजाइन की झलक भी दिखी है जो नेक्सन ईवी जैसे नजर आ रहे है।, हालांकि इनमें एरो इनसर्ट दिए गए हैं। इसमें फ्लश टाइप डोर हैंडल भी दिया गया है, और इस फीचर वाली यह पहली टाटा कार है। इसके अलावा ईवी वर्जन में क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल जैसे अन्य डिजाइन एलिमेंट्स भी दिए गए हैं।
संभावित फीचर और सेफ्टी
टाटा कर्व कूपे एसयूवी में 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।
संभावित पावरट्रेन
अभी तक कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी के बैटरी पैक और मोटर से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि हमारा मानना है कि इसमें इसमें दो बैटरी पैक की चॉइस मिलेगी और इसकी फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर या इससे ज्यादा होगी। यह टाटा के एक्टि.ईवी प्लेटफार्म पर बनी होगी। इसी प्लेटफार्म पर पंच ईवी भी बनी है। यह डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी, और इसमें वी2एल (व्हीकल-टू-लोड), ड्राइव मोड, और एडजस्टेबल एनर्जी रिजनरेशन जैसे फंक्शन भी मिलेंगे।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
टाटा र्कव ईवी की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है और इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी व अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा।
इस साल के आखिर तक कर्व का आईसीई वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। टाटा कर्व का सीधा मुकाबला सिट्रोएन बेसाल्ट से रहेगा, इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से भी रहेगा।