Login or Register for best CarDekho experience
Login

ये है वोल्वो की पहली मेड-इन-इंडिया कार

प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2017 01:05 pm । raunakवोल्वो एक्ससी 90

वोल्वो की पहली मेड-इन-इंडिया कार एक्ससी90 तैयार होकर दुनिया के सामने आ गई है। इसे वोल्वो इंडिया के बैंगलुरू स्थित प्लांट में एसेंबल किया गया है, इस प्लांट में कंपनी ट्रक, बस, पार्ट्स और पेंटा इंजन तैयार करती आई है। आने वाले समय में कंपनी यहां पर एस90 सेडान और दूसरी जनरेशन की एक्ससी60 एसयूवी को भी तैयार कर सकती है।

वोल्वो ऑटो इंडिया के प्रबंध निदेशक चार्लिस फ्रंप ने कहा है कि भारत के कार बाजार में वोल्वो का फिलहाल पांच फीसदी हिस्सा है, जिसे हम साल 2020 तक दोगुना करने की योजना बना रहे हैं। इस लक्ष्य को हासिल करने में मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट की अहम भूमिका रहेगी।

कारों को भारत में तैयार करने की वजह से एक तो इनकी कीमतें कम हो जाएंगी, दूसरा ग्राहका का इनके प्रति रूझान भी तेजी से बढ़ेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में कारों को तैयार करने की वजह से आने वाले समय में वोल्वो कारों की बिक्री में भी अच्छा-खासा इजाफा नज़र आएगा।

यह भी पढें : वोल्वो एक्ससी40 से उठा पर्दा

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 21 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

वोल्वो एक्ससी 90 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत