Login or Register for best CarDekho experience
Login

फेसलिफ्ट फोक्सवैगन टिग्वान भारत में हुई लॉन्च, कीमत 31.99 लाख रुपये

संशोधित: दिसंबर 07, 2021 12:56 pm | सोनू | फॉक्सवेगन टिग्वान

फोक्सवैगन ने टिग्वान को अप्रैल 2020 में बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के दौरान बंद कर दिया था।

  • फेसलिफ्ट टिग्वान एक फुली लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है।
  • इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 7-स्पीड डीएसजी और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है।
  • इसमें मेट्रिक्स हेडलाइटें, नए अलॉय व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच इंटरफेस वाला क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है।
  • इसका कंपेरिजन जीप कंपास, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और हुंडई ट्यूसॉन से है।

फोक्सवैगन की 5 सीटर टिग्वान ने एक बार फिर भारत में अपनी वापसी की है। इस बार यह कार फेसलिफ्ट वर्जन में आई है। इसे एक फुली लोडेड वेरिएंट एलिगेंस में पेश किया गया है जिसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस 31.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) है। इसे कंपनी के महाराष्ट्र के औरंगाबाद प्लांट में तैयार किया जा रहा है।

टिग्वान में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है जो 4मोशन ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के जरिये चारों पहियों पर पावर सप्लाई देता है।

फेसलिफ्ट टिग्वान को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी दिए गए हैं। इसमें नया बंपर, एलईडी मेट्रिक्स हेडलाइटें, नए 18 इंच अलॉय व्हील और ग्रिल पर नया फोक्सवैगन लोगो दिया गया है। यह नए नाइट ब्लू सिग्नेचर शेड में उपलब्ध है।

इसके इंटीरियर को भी अपडेट किया गया है। केबिन में नए डिजाइन का स्टीयरिंग दिया गया है जिस पर फोक्सवैगन का 2डी लोगो लगा है। इसके अलावा इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए टच-टायप बटन दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें पहले की तरह पैनोरमिक सनरूफ, 8.0 इंच टचस्क्रीन और पावर्ड ड्राइवर सीट को भी बरकरार रखा है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ट्रेक्शन कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर दिए हैं।

फोक्सवैगन इस कार के साथ 4 साल का मेंटेनेंस पैकेज दे रही है जिसकी कीमत 63,558 रुपये है। कंपनी के अनुसार उसने मेंटेनेंस कॉस्ट 23 प्रतिशत तक कम कर दी है। इस पर एक्सटेंडेड वारंटी ऑप्शन 31,499 रुपये से शुरू होगा। टाइगन की स्टैंडर्ड वारंटी 4 साल या 1,00,000 किलोमीटर है जिसे 7 साल/1,50,000 किलोमीटर तक एक्सटेंड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस हुई बंद

प्राइस के मोर्चे पर फोक्सवैगन टिग्वान का कंपेरिजन जीप कंपास और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से है, वहीं साइज के मोर्चे पर यह हुंडई ट्यूसॉन को भी टक्कर देगी।

यह भी देखें: फोक्सवैगन टिग्वान ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2994 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन टिग्वान पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on फॉक्सवेगन टिग्वान

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत