• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट टोयोटा कैमरी भारत में लॉन्च, कीमत 41.7 लाख रुपये

प्रकाशित: जनवरी 12, 2022 02:43 pm । सोनूटोयोटा कैमरी 2015-2022

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

Toyota Camry

  • यह प्री-फेसलिफ्ट वर्जन से 50,000 रुपये महंगी है।
  • इसमें नया फ्रंट बंपर, नए अलॉय व्हील और नई टचस्क्रीन यूनिट दी गई है।
  • इसमें थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है।
  • इसमें पहले वाला 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलती है।
  • बैटरी पर 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर (जो पहले हो) तक की वारंटी दी जा रही है।

टोयोटा ने फेसलिफ्ट कैमरी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे एक फुली लोडेड वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 41.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। यह प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से 50,000 रुपये महंगी है।

2022 टोयोटा कैमरी का लुक यूरोपियन मॉडल जैसा ही है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट हुए हैं। इसमें नया फ्रंट बंपर, लोअर/अपर ग्रिल (क्रोम इनसर्ट के साथ) और नई डिजाइन के 18 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसकी एलईडी टेललाइटों में भी बदलाव हुआ है जिसमें नए इंटरनल एलिमेंट्स दिए गए हैं।

Toyota Camry side

टोयोटा ने इसे प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मैटेलिक, ग्राफिक्स मैटेलिक, रेड मिका, एटीट्यूड ब्लैक और बर्नरिंग ब्लैक में पेश किया है।

Toyota Camry cabin

इसके इंटीरियर में भी कई अपडेट हुए हैं। फेसलिफ्ट कैमरी कार में 9.0 इंच फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले के साथ), नई बैज और ब्लैक लैदर सीट अपहोस्ट्री शामिल है। इसके अलावा इसमें 10 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर, हेड्स-अप डिस्प्ले, सबवुफर के साथ 9-स्पीड जेबीएल साउंड सिस्टम और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 

सेफ्टी के लिए इसमें नौ एयरबैग, पार्क असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। 

इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले वाला 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन, एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है। इनका संयुक्त पावर आउटपुट 218 पीएस है। इंजन के साथ इसमें सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। फेसलिफ्ट सेडान में तीन ड्राइवर मोडः स्पोर्ट, ईको और नॉर्मल दिए गए हैं।

Toyota Camry rear

फेसलिफ्ट कैमरी की बैटरी के साथ कंपनी 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर (जो पहले हो) तक की वारंटी दे रही है। वर्तमान में भारत में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है।

यह भी देखें: टोयोटा कैमरी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टोयोटा कैमरी 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टोयोटा कैमरी 2015-2022

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience