फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा की तस्वीरें हुईं लीक, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: नवंबर 09, 2021 07:50 pm । स्तुति । हुंडई क्रेटा
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
- हुंडई अपनी 2022 क्रेटा से इंडोनेशियन कार शो जीआईआईएएस 2021 में पर्दा उठाएगी।
- इसमें पैरामीट्रिक ज्वैल पैटर्न वाली फ्रंट ग्रिल और वर्टिकल स्टैक्ड हेडलाइटें मिलेंगी।
- इसमें अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडीएएस दिए जाएंगे।
- भारत आने वाली क्रेटा में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस मिलने जारी रह सकते हैं।
- 2022 क्रेटा की कीमत 10.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। कंपनी इस गाड़ी से 11 नवंबर से 21 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले गाईकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (जीआईआईएएस) के दौरान पर्दा उठाएगी।
इन तस्वीरों में फ्रंट ग्रिल पर पैरामीट्रिक ज्वैल पैटर्न नज़र आ रहा है जो चौथी जनरेशन की ट्यूसॉन से इंस्पायर्ड लगता है। ऑफिशियल टीज़र इमेज में दिखा डिज़ाइन अपडेट फेसलिफ्ट क्रेटा का हाइलाइट है। कंपनी ने इसकी फ्रंट ग्रिल के निचले हिस्से और फ्रंट बंपर पर क्रोम एलिमेंट का इस्तेमाल किया है साथ ही सिल्वर फिनिशिंग भी दी है। इसकी साइड प्रोफाइल बिलकुल भी अलग नहीं लगती है, वहीं इसका रियर थोड़ा अलग है। इसमें टेलगेट पर लाइट स्ट्रिप का इस्तेमाल किया गया है।
फेसलिफ्ट एसयूवी कार में मौजूदा मॉडल वाले ही फीचर्स 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ दिए गए हैं। वहीं, इसमें अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलेंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए जा सकते हैं।
अनुमान है कि फेसलिफ्ट क्रेटा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 पीएस/144 एनएम), 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस/250 एनएम) और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140 पीएस/242 एनएम) दिए जा सकते हैं। इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड और ऑप्शनल सीवीटी (पेट्रोल) और 6-स्पीड एटी (डीजल) दिए जाएंगे। वहीं, इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा। अनुमान है कि कंपनी नेचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) भी दे सकती है।
भारत में हुंडई अपनी फेसलिफ्ट क्रेटा को 2022 की दूसरी तिमाही तक लॉन्च कर सकती है। इसकी प्राइस 10.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फोक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर, किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, रेनो डस्टर, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस और निसान किक्स से रहेगा।
यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस