• English
  • Login / Register

हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट से उठा पर्दा: 25000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग हुई शुरू, 9 सितंबर को होगी लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 22, 2024 06:37 pm । भानुहुंडई अल्कजार

  • 4.5K Views
  • Write a कमेंट

2024 Hyundai Alcazar

  • भारत में 2021 में लॉन्च हुई थी हुंडई अल्कजार एसयूवी
  • 4 वेरिएंट्स: एग्जिक्यूटिव,प्रेस्टीज,प्लेटिनम और सिग्नेचर में पेश किया जाएगा इसके 2024 मॉडल को
  • 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू की जा चुकी है इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग 
  • नए डिजाइन की ग्रिल,नई ऑल एलईडी ला​इटिंग और फ्रैश अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे इसमें 
  • केबिन में नजर आएगी टैन अपहोल्स्ट्री और 6 और 7 सीटर लेआउट में पेश किया जाएगा इसे
  • ड्युअल 10.25 इंच डिस्प्ले,360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे मिलेंगे फीचर्स
  • मौजूदा मॉडल वाले इंजन ही ऑप्शंस मिलेंगे इसमें 
  • 9 सितंबर 2024 को होगी लॉन्च, 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है इसकी शुरूआती कीमत

हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट की लॉन्च डेट सामने आने के बाद अब कंपनी इस अपडेटेड एसयूवी के एक्सटीयिर डिजाइन से पर्दा उठा दिया है। यहां तक कि हुंडई ने 2024 अल्कजार की 25000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है। हुंडई अपनी इस एसयूवी को 4 वेरिएंट्स: एग्जिक्यूटिव,प्रेस्टीज,प्लेटिनम और सिग्नेचर में पेश करेगी। 

नया और काफी आकर्षक होगा इसका एक्सटीरियर 

इसबार हुंडई अल्कजार का डिजाइन काफी आकर्षक रहने वाला है। टीजर इमेज के जरिए इसमें बड़ी सी पैनोरमिक सनरूफ दिखाई गई है जो कि हुंडई अपनी सभी अपडेटेड एसयूवी में दे रही है। इसमें नई क्रेटा और एक्सटर की तरह स्प्ल्टि एलईडी लाइटिंग सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इस 3 रो एसयूवी में कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई है और इसमें दोनों सिरों पर एच शेप्ड पैटर्न दिए गए हैं। साथ ही इसमें नए डिजाइन के एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के नीचे की ओर ड्युअल बैरल हेडलाइट्स दी गई है जिनके बीच में रेक्टेंगुलर स्लेटेड ग्रिल दी गई है। इसमे  फ्रंट बंपर पर मोटी सिल्वर सराउंड और एडवांस्ड ड्राइविंग अस्टिेंस सिस्टम के लिए एयर डैम के बीच में राडार दिया गया है। 

2024 Hyundai Alcazar side

इसके साइड प्रोफाइल में कम बदलाव हूए हैं और इसबार इसमें फ्रैश डिजाइन के मल्टी स्पोक,ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें साइड स्टेप्स हटा दी गई है और इसके बजाए साइड में बड़ी स्किड प्लेट दे दी गई है। इसका रियर क्वार्टर ग्लास पैनल पहले से ज्यादा बड़ा और चौड़ा हो गया है। 

2024 Hyundai Alcazar rear

बैक पोर्शन की बात करें तो इस एसयूवी में शार्प लुक वाले कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स के साथ 'अल्कजार' की ब्रैंडिंग दी गई है। इसके अलावा यहां चंकी सिल्वर सराउंड के साथ अपडेटेड बंपर,ड्युुअल टिप एग्जॉस्ट भी दिए गए हैं। 

नई हुंडई अल्कजार 2024 मॉडल में 9 तरह के कलर के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें एमरल्ट मैट शेड भी शामिल है। 

इंटीरियर में क्या मिलेगा खास?

2024 Hyundai Creta cabin

इसके लेटेस्ट टीजर में तो इंटीरियर की कोई झलक नहीं दिखाई गई है मगर हमारा मानना है कि इसमें टैन अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। इसके डैशबोर्ड का डिजाइन काफी हद तक नई क्रेटा से इंस्पायर्ड हो सकता है जिससे केबिन के अंदर काफी प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा। मौजूदा मॉडल की तरह अल्कजार फेसलिफ्ट को 6 और 7 सीटर लेआउट में पेश किया जाएगा। 

संभावित फीचर्स और सेफ्टी

हुंडई अल्कजार 2024 मॉडल में इसमें 10.25 इंच ड्युअल डिस्प्ले दी जाएगी जिनमें से एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए होगी। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दी जाएगी। अन्य फीचर्स के तौर पर नई अल्कजार में पहले की तरह डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जिंग। जैसे फीचर्स दिए जाएंगे ।

सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही एक बड़ी संभावना ये भी है कि नई अल्कजार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया जा सकता है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,फ्रंट कॉलिजन वॉर्निंग और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

पावरट्रेन ऑप्शंस

2024 Hyundai Creta 1.5-litre turbo-petrol engine

नई अल्कजार में मौजूदा मॉडल वाले ही पावरट्रेन ऑप्शंस दिए जाएंगे जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

253 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

संभावित कीमत और मुकाबला

2024 हुंडई अल्कजार की शुरूआती कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700 3 रो वेरिएंट्स,टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sumeet v shah
Aug 22, 2024, 4:40:20 PM

Intresting article and liked the way you have covered it. Keep it up Rohit.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience