फेसलिफ्टेड ऑडी क्यू7 के वेरिएंट वाइज़ फीचर्स और कलर ऑप्शंस की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: दिसंबर 28, 2021 03:27 pm । स्तुति । ऑडी क्यू7 2022-2024
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
-
2022 ऑडी क्यू7 में पांच एक्सटीरियर शेड और दो अपहोल्स्ट्री कलर ऑप्शंस दिए जाएंगे।
-
इसके प्रीमियम प्लस वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, लेन डिपार्चर वार्निंग और आठ एयरबैग्स दिए गए हैं।
-
इस गाड़ी के टेक्नोलॉजी वेरिएंट में ऑप्रेबल-बाय-फुट टेलगेट, 360 डिग्री कैमरा और पार्क असिस्ट शामिल हैं।
-
ऑडी की इस एसयूवी कार में 3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए जाएंगे।
-
फेसलिफ्टेड क्यू7 कार की प्राइस 80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
ऑडी की फ्लैगशिप एसयूवी क्यू7 का फेसलिफ्टेड अवतार भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। यह एसयूवी कार फेसलिफ्टेड क्यू5 की तरह ही दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में आएगी।
इस गाड़ी की बुकिंग 3 लाख रुपए के टोकन अमाउंट के साथ चुनिंदा डीलरशिप पर शुरू हो गई है।
हमें 2022 ऑडी क्यू7के वेरिएंट वाइज़ फीचर्स व कलर ऑप्शंस की जानकारी हाथ लगी है। तो चलिए इस पर नज़र डालते हैं यहां :-
प्रीमियम प्लस |
टेक्नोलॉजी (प्रीमियम प्लस के मुकाबले) |
|
|
यह दोनों ही वेरिएंट 5 कलर्स: मिथोस ब्लैक, करारा व्हाइट, फ्लोरेट सिल्वर, नवर्रा ब्लू और समुराई ग्रे के साथ आएंगे। इसके इंटीरियर पर आपको बेज और ब्राउन अपहोल्स्ट्री की चॉइस दी जाएगी।
फेसलिफ्टेड क्यू7 एक पेट्रोल एसयूवी कार है। इसमें 3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (340 पीएस/500 एनएम) के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया जाएगा। इस एसयूवी कार में ऑडी की ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन (क्वाट्रो) भी मिलनी जारी रहेगी।
अनुमान है कि फेसलिफ्टेड क्यू7 को भारत में जनवरी 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। इस गाड़ी का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स5, मर्सिडीज़ बेंज जीएलई और वॉल्वो एक्ससी90 से होना जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें : यह 6 नई कारें भारत में जनवरी 2022 तक होंगी लॉन्च