बीवाईडी एटो 3 के नए वेरिएंट्स से जुड़ी जानकारी आई सामने, 10 जुलाई को होंगे लॉन्च
नए बेस वेरिएंट में छोटा 50 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा और इसमें कुछ फीचर की कटौती की जाएगी
-
बीवाईडी एटो 3 के दो नए एंट्री-लेवल वेरिएंट्स: डायनामिक और प्रीमियम पेश किए जाएंगे, जबकि टॉप मॉडल को सुपीरियर नाम दिया जाएगा।
-
डायनामिक वेरिएंट में पावर्ड टेलगेट और अडेप्टिव एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर नहीं मिलेंगे।
-
इसमें सिंगल-कलर एम्बिएंट लाइटिंग के साथ कुछ कम स्पीकर मिलेंगे।
-
बेस मॉडल में 50 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलेगा जिसकी रेंज 468 किलोमीटर होगी।
-
अन्य दो वेरिएंट्स में 60 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलेगा जिसकी रेंज 521 किलोमीटर है।
-
नए वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा 10 जुलाई को होगा।
बीवाईडी इंडिया ने घोषणा की है कि वह 10 जुलाई को बीवाईडी एटो 3 के दो नए अफोर्डेबल वेरिएंट्स लॉन्च करेगी। सूत्रों से हमें इन अपकमिंग वेरिएंट्स से जुड़ी कुछ अहम जानकारी पता चली है। पहले ये इलेक्ट्रिक एसयूवी कार केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध थी, जबकि अब एटो 3 तीन वेरिएंट्सः डायनामिक, प्रीमियम, और सुपीरियर में मिलेगी। यहां देखिए नए वेरिएंट्स के स्पेसिफिकेशन और फीचर से जुड़ी जानकारी:
बैटरी पैक, मोटर और रेंज
एटो 3 बेस मॉडल डायनामिक में छोटा 50 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा, हालांकि इसकी इलेक्ट्रिक मोटर में कोई बदलाव नहीं होगा और इसका पावर आउटपुट टॉप वेरिएंट जैसा ही रहेगा। नए बेस वेरिएंट की फुल चार्ज में एआरएआई रेंज 468 किलोमीटर होगी। मिड वेरिएंट में टॉप मॉडल वाला बैटरी पैक मिलना जारी रहेगा और इसकी फुल चार्ज में रेंज 521 किलोमीटर होगी।
यहां देखिए एटो3 ईवी के नए वेरिएंट्स के स्पेसिफिकेशनः
स्पेसिफिकेशन |
डायनामिक (नया) |
प्रीमियम (नया) |
सुपीरियर |
बैटरी पैक |
50 केडब्ल्यूएच |
60 केडब्ल्यूएच |
60 केडब्ल्यूएच |
पावर |
204 पीएस |
204 पीएस |
204 पीएस |
टॉर्क |
310 एनएम |
310 एनएम |
310 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज (एआरएआई) |
468 किलोमीटर |
521 किलोमीटर |
521 किलोमीटर |
एटो 3 में बीवाईडी की ब्लेड बैटरी दी गई है जो डीसी फास्ट चार्जर से महज 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है। डायनामिक वेरिएंट 70 किलोवॉट डीसी चार्जिंग ऑप्शन सपोर्ट करेगा, जबकि प्रीमियम और सुपीरियर वेरिएंट 80 किलोवॉट चार्जिंग ऑप्शन सपोर्ट करते हैं।
फीचर और सेफ्टी
लोअर वेरिएंट डायनामिक में पावर्ड टेलगेट, और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर का अभाव रहेगा। इसमें 8-स्पीकर के साथ 6-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा इसमें अडेप्टिव एलईडी हेडलाइट और एडीएएस (अभी टॉप मॉडल तक सीमित) की भी कम रहेगी।
हालांकि तीनों वेरिएंट्स में पैनोरमिक सनरूफ, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइव सीट, 60ः40 अनुपात में बंटी रियर सीट, 5-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर मिलेंगे।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए सभी वेरिएंट्स में सात एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360 डिग्री कैमरा, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।
प्राइस और कंपेरिजन
बीवाईडी एटो3 के नए वेरिएंट् की कीमत का खुलासा 10 जुलाई को होगा। वर्तमान में एटो 3 कार की कीमत 33.99 लाख रुपये से 34.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। उम्मीद है कि नए वेरिएंट्स लॉन्च होने के बाद इसकी शुरुआती कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम हो सकती है।
इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी से है। इसके अलावा इसकी टक्कर अपकमिंग टाटा कर्व ईवी, मारुति सुजुकी ईवीएक्स और हुंडई क्रेटा ईवी से भी रहेगी।
यह भी देखेंः बीवाईडी एटो 3 ऑन रोड प्राइस
सोनू
- 533 व्यूज़