शेवरले निवा की तस्वीरें हुईं लीक, फोर्ड ईकोस्पोर्ट को देगी टक्कर
प्रकाशित: दिसंबर 23, 2015 05:00 pm । अभिजीत । इकोस्पोर्ट 2015-2021
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
शेवरले काफी वक्त से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतरने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल पर काम भी कर रही है। इसे निवा नाम दिया गया है। निवा की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। इनसे कार के एक्सटीरियर व इंटीरियर की झलक सामने आई है। माना जा रहा है कि यह साल 2017 तक लॉन्च होगी। इसे भारत में भी उतारा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: जनरल मोटर्स ने वापस बुलाईं एक लाख शेवरले बीट
निवा के कॉन्सेप्ट वर्जन को 2014 में मास्को ऑटो शो में भी दिखाया गया था। निवा का डिजायन काफी हद तक ईकोस्पोर्ट से मिलता-जुलता है। हैडलैंप, पीछे के दरवाजे पर लगी स्टैपनी और पीछे की विंडशील्ड इसे साफ करते हैं। वहीं फ्रंट ग्रिल को शेवरले की डिजायन थीम पर हेक्सागोनल शेप में रखा गया है। इसके अलावा बोल्ड शोल्डर लाइन, प्लास्टिक क्लेडिंग, व्हील आर्च और रूफ रेल्स भी दिये गए हैं।
इंटीरियर में स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील देखने को मिला है। केबिन को ब्लैक कलर स्कीम दी गई है। तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें बेसिक म्यूजिक सिस्टम लगा हुआ है। हालांकि यह तस्वीरें प्रोडक्शन मॉडल की नहीं हैं उम्मीद की जा रही है कि प्रोडक्शन मॉडल में टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा।
यह भी पढ़ें: शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र, देखिए, फोटो गैलरी
न्यूज़ सोर्स: फ्लिप्स.आरयू एंड कारप्लेस
- Renew Ford Ecosport 2015-2021 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful