नई कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान? जानिए पुरानी कार को स्क्रैप कराने पर मिलेंगे क्या फायदे
पुरानी कार को स्क्रैप कराने पर आपको एक सर्टिफिकेट मिलेगा जिससे आप नई कार खरदीने पर बेनेफिट प्राप्त कर सकते हैं
पुराने वाहन से होने वाले प्रदूषण को कम करने और नई गाड़ियों की सेल्स को बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने एक व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार किया है। इस पॉलिसी के तहत अगर आप नई कार खरीदने से पहले अपनी पुरानी कार को स्क्रैप कराते हैं तो आपको कई तरह के फायदे और छूट दी जाएगी। हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 की विजिट के दौरान हमें डिस्प्ले के लिए रखे फुल स्क्रैप व्हीकल को देखने का मौका मिला, जिसे आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं कि स्क्रैप के बाद उसका कितना छोटा सा हिस्सा बचाः
सरकार द्वारा तैयार की गई ड्राफट पॉलिसी के अनुसार स्क्रैपेज सेंटर आपको गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस की करीब 4 से 6 प्रतिशत राशि तुरंत देंगे। प्राइवेट कार ऑनर्स को नई कार खरीदने पर रोड टैक्स में 25 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। इसके अलावा स्क्रैपेज सेंटर आपको अपनी पुरानी कार को स्क्रैप करने का एक सर्टिफिकेट भी देंगे, और नई कार खरीदते वक्त आप इसका इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन फीस में 100 फीसदी छूट ले सकते हैं। यह सर्टिफिकेट आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ भी शेयर कर सकते हैं जिससे वे लोग भी नई कार खरीदते वक्त फायदा ले सकते हैं।
ड्राफ्ट में सरकार ने कंपनियों को स्क्रैपेज सर्टिफिकेट दिखाने पर नई कार की कीमत पर 5 प्रतिशत छूट देने की सलाह दी गई है।
नोटः व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत ऊपर बताए बेनेफिट अभी लागू नहीं हुए हैं। इसलिए ब्रांड और मॉडल के हिसाब से यह ऑफर अलग-अलग हो सकते हैं। कृपया अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कार डीलरशिप पर संपर्क करें।
यह भी पढ़ें: जनवरी 2024 में महिंद्रा की डीजल कारों की रही सबसे ज्यादा डिमांड
स्क्रैपेज पॉलिसी महत्वपूर्ण क्यों है?
व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी सड़क पर उन पुरानी गाड़ियों की संख्या को कम करने में अहम भूमिका निभाती है जो एमिशन स्टैंडर्ड के अनुरूप नहीं हैं। इससे ना केवल पुराने व्हीकल के खराब होने से आने वाली समस्याएं कम होगी, बल्कि इनसे फैलने वाले पॉल्यूशन में भी कमी आएगी। इसके अलावा यह ऑटोमोटिव, स्टील और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री के बढ़ते कच्चे माल की लागत का प्रभाव भी कम करेगी।
अधिकांश ग्राहकों के लिए नई कार की तुलना में पुरानी कार का रखरखाव ज्यादा महंगा हो गया है। 15 साल से ज्यादा पुरानी कार के मुकाबले नई कार की परफॉर्मेंस और माइलेज ज्यादा अच्छा होती है, और ये नए नॉर्म्स के अनुरूप भी होती है इसलिए इनसे प्रदूषण भी कम फैलता है। ऐसे में नई पॉलिसी ग्राहकों को पुरानी कार से नई कार को रिप्लेस करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
हालांकि स्क्रैपेज पॉलिसी के ड्राफ्ट के अनुसार अगर 15 साल से ज्यादा पुरानी कार जरूरी स्टैंडर्ड के अनुरूप है तो फिर आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसका मूल्यांकन व्हीकल फिटनेस टेस्ट में किया जाएगा। पुरानी कार को अगले 5 साल तक इस्तेमाल करने के लिए आपको प्री-रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा।
नोट: पुरानी कार को फिर से रजिस्ट्रेशन करने की पॉलिसी दिल्ली एनसीआर में लागू नहीं है, क्योंकि वहां पर दूसरे नियम लागू किए गए हैं।
व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी के बारे में आपके क्या विचार हैं? क्या आप अपनी पुरानी कार को स्क्रैप करके नई कार लेना चाहेंगे? हमें कमेंट में जरूर बताएं।