मारूति बलेनो को टक्कर देगी टाटा की ये नई कार, जानिये कब होगी लॉन्च
प्रकाशित: मई 01, 2018 04:46 pm । dinesh
- 23 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो-2018 में 45एक्स प्रीमियम हैचबैक के कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया था। अब कंपनी ने घोषणा की है कि इसके प्रोडक्शन मॉडल को 2019 के बीच में उतारा जाएगा। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी बलेनो, फॉक्सवेगन पोलो और हुंडई एलीट आई20 से होगा।
45एक्स को टाटा के नए एगल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस (एल्फा) प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। यह टाटा की पहली कार होगी जो एल्फा प्लेटफार्म पर बनेगी। इसे कंपनी के नए इंपेक्ट 2.0 डिजायन थीम पर तैयार किया जाएगा।
टाटा 45एक्स कॉन्सेप्ट की बात करें तो इसका डिजायन काफी पसंद आने वाला है। आगे और साइड वाले हिस्से का डिजायन साधारण है, जबकि पीछे वाले हिस्से का डिजायन काफी अग्रेसिव है। यहां रेक्ड विंडस्क्रीन और स्प्ल्टि रियर स्पॉइलर दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका प्रोडक्शन मॉडल अपने कॉन्सेप्ट के काफी करीब होगा।
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में टाटा नेक्सन वाले इंजन, नई पावर ट्यूनिंग के साथ दिए जा सकते हैं। टाटा 45एक्स में बीएस-6 मानकों वाले इंजन मिलेंगे। सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे।
कीमत के बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। चर्चाएं हैं कि ये मारूति बलेनो से सस्ती हो सकती है। मारूति बलेनो की कीमत 5.35 लाख रूपए से शुरू होती है जो 8.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।
यह भी पढें :