टाटा नेक्सन एएमटी की बुकिंग शुरू
प्रकाशित: अप्रैल 23, 2018 01:06 pm । raunak । टाटा नेक्सन 2017-2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
टाटा ने नेक्सन एएमटी की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 11,000 रूपए में बुक किया जा सकता है। टाटा नेक्सन एएमटी को पेट्रोल और डीज़ल दोनों वेरिएंट में उतारा जाएगा।.
नेक्सन एएमटी को आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जा सकता है। यह मैनुअल वेरिएंट से करीब 40-50 हजार रूपए महंगी हो सकती है। टाटा नेक्सन की मौजूदा कीमत 6.15 लाख रूपए से 9.89 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
टाटा नेक्सन एएमटी, हाइपरड्राइव सेल्फ-शिफ्ट गियर के साथ आएगी। यह देश की पहली एएमटी कार होगी, जिस में तीन ड्राइव मोड ईको, सिटी और स्पोर्ट मिलेंगे। नेक्सन एएमटी मौजूदा कलर के अलावा नए कलर में भी आएगी। इस में एटना ऑरेंज कलर के साथ सोनिक सिल्वर ड्यूल-टोन रूफ का विकल्प भी मिलेगा। एडवांस फीचर के तौर पर इस में क्राउल फंक्शन, स्मार्ट हिल असिस्ट, इंटेलिजेंट ट्रांसमिशन कंट्रोलर, मैनुअल टिप-ट्रॉनिक ट्रांसमिशन, वीयरेबल पीईपीएस की जैसे फीचर भी आएंगे।
यह भी पढें : टाटा नेक्सन Vs फोर्ड ईकोस्पोर्ट Vs मारूति विटारा ब्रेज़ा Vs होंडा डब्ल्यूआर-वी