जल्द महाराष्ट्र में सीएनजी, एलपीजी और प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार की कीमत में होगा इजाफा
नए प्रस्ताव में सीएनजी और एलपीजी से चलने वाली गाड़ी पर मोटर व्हीकल टैक्स में 1 प्रतिशत तक की वृद्धि करने और 30 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार पर फ्लैट 6 प्रतिशत टैक्स लगाने सुझाव दिया गया है
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपना बजट पेश किया है, जिसमें मोटर व्हीकल टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। राज्य सरकार के नए बजट को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पेश किया, जिसमें मोटर व्हीकल टैक्स में संशोधन से राज्य को 150 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने का प्रस्ताव है।
क्या संशोधित किया गया है?
नए बजट में सीएनजी और एलपीजी से चलने वाले निजी व्हीकल के लिए मोटर व्हीकल टैक्स में एक प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव है। मंत्री ने बताया कि वर्तमान में इन व्हीकल पर उनके टाइप और प्राइस के अनुसार 7 से 9 प्रतिशत टैक्स है।
यह भी घोषणा की है कि प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार (30 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली) पर अब 6 प्रतिशत टैक्स लगाया जाए। हालांकि अभी भी राज्य में 30 लाख रुपये से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार पर कोई टैक्स नहीं है। नए बजट में मोटर व्हीकल टैक्स की अधिकतम सीमा को 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये करने का भी सुझाव दिया गया है, जिससे राज्य को करीब 170 करोड़ रुपये अतिरिक्त राजस्व मिलने की संभावना बताई गई है।
यह भी पढ़ें: 20 लाख रुपये से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार पर मार्च 2025 में कितना चल रहा है वेटिंग पीरियड, जानिए यहां
भारत में सीएनजी और इलेक्ट्रिक कार
अभी टाटा नेक्सन, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और मारुति फ्रॉन्क्स समेत भारत में 20 से ज्यादा सीएनजी कार उपलब्ध हैं। हाल के वर्षों में सीएनजी गाड़ी की मांग बढ़ी है और यहां तक कि कुछ मौकों पर सीएनजी कार की बिक्री पेट्रोल और डीजल कार से ज्यादा हो गई है।
यहां तक कि इलेक्ट्रिक कार की संख्या भी बढ़ रही है और ज्यादा से ज्यादा कार कंपनी इस सेगमेंट में अपने व्हीकल उतार रही है। भारत में कई इलेक्ट्रिक कार की कीमत 30 लाख रुपये से ऊपर है, जिनमें सभी लग्जरी मॉडल के साथ किआ ईवी6 और हुंडई आयनिक 5 जैसी कुछ मास-मार्केट ब्रांड की कारें भी शामिल हैं। अगर ऊपर बताए गए प्रस्ताव लागू हो जाते हैं तो ये सभी मॉडल नए वित्तीय वर्ष से महंगे हो जाएंगे।
महाराष्ट्र सरकार के नए प्रस्तावित संशोधनों पर आपके क्या विचार हैं? हमें कमेंट में बताएं।
Write your कमेंट
Ev industry is already struggling. It may see further drop is sales