• English
  • Login / Register

भारत में शुरू हुआ सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी का ट्रायल प्रोडक्शन, 2021 तक होगी लॉन्च

संशोधित: अप्रैल 08, 2021 01:32 pm | स्तुति | सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022

  • 4.3K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट: सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी प्राइस 29.90 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 31.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Citroen Begins Trial Production In India For C5 Aircross SUV

  • सी5 एयरक्रॉस कंपनी की भारत आने वाली पहली कार होगी।
  • इसकी लॉन्चिंग को कोरोनावायरस महामारी के कारण आगे बढ़ा दिया गया है।
  • इसमें पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
  • भारत में  सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस की प्राइस 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।   

सिट्रॉएन (Citroën) ने तमिलनाडु स्थित थिरुवल्लुर प्लांट में सी5 एयरक्रॉस (C5 Aircross) का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। भारत में इस एसयूवी कार को 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी इसे सितंबर 2020 तक उतारने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसकी लॉन्च डेट को आगे बढ़ा दिया गया। यह सिट्रॉएन कंपनी की भारत में पहली कार होगी।

सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस कार के भारतीय वर्जन से जुड़ी कई अहम जानकारियां अभी सामने आना बाकी है। अनुमान है कि इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।  इस अपकमिंग कार में 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। इस गाड़ी का पेट्रोल इंजन 180 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है। वहीं, 2.0-लीटर डीजल इंजन का आउटपुट फिगर 176 पीएस और 400 एनएम हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में यह दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं। उम्मीद है कि कंपनी भारत आने वाली सी5 एयरक्रॉस में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के अलावा मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दे सकती है।   

यह भी पढ़ें : अनलॉक 3.0 गाइडलाइन: जानिए आपके ट्रैवल प्लान पर क्या पड़ेगा इसका असर

Citroen C5 Aircross cabin

इस 5-सीटर कार में पैनोरमिक सनरूफ, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करने वाला 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हैंड्स-फ्री पार्किंग, पॉवर्ड ड्राइवर सीट, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। वहीं, पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें कई सारे एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।   

Citroen C5 Aircross

चूंकि यह एक मिड-साइज़ एसयूवी है, ऐसे में इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, होंडा सीआर-वी और जीप कंपास के टॉप वेरिएंट्स से होगा। कंपनी ने फिलहाल इसकी प्राइस का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि सी5 एयरक्रॉस की कीमत 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

यह भी देखें: सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience