ऑटो एक्सपो 2020: चीन के हाइमा ग्रुप ने बर्ड इलेक्ट्रिक ईवी1 हैचबैक को किया शोकेस
संशोधित: फरवरी 07, 2020 10:38 am | भानु | हाइमा bird इलेक्ट्रिक ev1
- 2K Views
- Write a कमेंट
- मारुति वैगन-आर और हुंडई सैंट्रो जितना है बर्ड इलेक्ट्रिक ईवी1 का साइज़
- 20.05 केडब्ल्यूएच और 28.5 केडब्ल्यूएच बैट्री पैक का मिलेगा ऑप्शन
- बड़े बैट्री पैक के साथ 40 पीएस और 105 एनएम का आउटपुट देगी इसकी इलेक्ट्रिक मोटर
- 12 से 15 महीने में हो जाएगा इसका प्रोडक्शन शुरू
- महिंद्रा ई-केयूवी100 से होगा मुकाबला
ऑटो एक्सपो 2020 में चीन की हाइमा ऑटोमोबाइल ने बर्ड इलेक्ट्रिक के साथ टाइअप कर ईवी1 हैचबैक से पर्दा उठाया है। ईवी1 की प्राइस 10 लाख रुपये से कम होगी जो काफी सारे भारतीय ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है।
यह कार 3,680 मिलीमीटर लंबी, 1,570 मिलीमीटर चौड़ी और 1530 मिलीमीटर ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2340 मिलीमीटर है। साइज़ के मोर्चे पर यह हुंडई सैंट्रो और मारुति वैगन-आर के बराबर है।
इस कार के साथ दो बैट्री पैक: 20.5 केडब्ल्यूएच और 28.5 केडब्ल्यूएच का ऑप्शन मिलेगा। 20.5 केडब्ल्यूएच के बैट्री पैक के साथ फुल चार्ज पर यह कार 200 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकेगी जबकि 28.5 केडब्ल्यूएच बैट्री पैक को फुल चार्ज करने पर यह 300 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी। छोटे बैट्री पैक के साथ इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 40 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी वहीं, बड़े बैट्री पैक के साथ यह 40 पीएस की पावर और 105 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। इसमें फास्ट चार्जिंग का फीचर नहीं मिलेगा, ऐसे में इसकी छोटी बैट्री को पूरी तरह चार्ज करने में 9 घंटे का समय लगेगा और बड़ी बैट्री 11 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो पाएगी।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई हाइमा 8एस एसयूवी
इस अपकमिंग हैचबैक की फीचर लिस्ट से पर्दा नहीं उठ पाया है। माना जा रहा है कि इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020: रेनो के-जेडई (क्विड इलेक्ट्रिक) से उठा पर्दा
ईवी1 को शोकेस करने के साथ बर्ड इलेक्ट्रिक ने इस बात का खुलासा भी कर दिया है आने वाले 12 से 15 महीनों के बीच इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी गुरूग्राम स्थित मानेसर प्लांट में इसका प्रोडक्शन शुरू कर सकती है।
लॉन्च के बाद इसका मुकाबला महिंद्रा ई-केयूवी100 से होगा। इसके अलावा यह चीन की ही ग्रेट वॉल मोटर्स की अपकमिंग कार आर1 को भी टक्कर देती नज़र आ सकती है। बता दें कि आर1 को भी ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार ओरा आर1