शेवरले ने दिखाई ट्रैल्ब्लैज़र और स्पिन, भारत में होगा 6400 करोड़ रूपए का निवेश
संशोधित: जुलाई 29, 2015 07:09 pm | akshit | शेवरले ट्रेलब्लेज़र
- 19 Views
- Write a कमेंट
जनरल मोटर्स ने आज अपनी अपकमिंग SUV शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र और MPV शेवरले स्पिन को देश की राजधानी दिल्ली में दिखाया। साथ ही घोषणा की गई कि कंपनी शेवरले इण्डिया में 1 बिलियन यूएस डाॅलर (करीब 6400 करोड़ रूपए) का निवेश करेगी। जानकारी देते हुए जीएम के सीईओ मैरी बारा ने बताया कि अपने कारोबार को मजबूत बनाने के लिए अमेरिकन कंपनी 5 बिलियन यूएस डाॅलर का निवेश करेगी जिसमें ब्राजील, चीन, मैक्सिको के साथ भारत का भी एक अहम हिस्सा है।
कंपनी साल 2020 तक कुल 10 स्थानीय उत्पादन माॅडल बिक्री के लिए उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है जिसमें आज शोकेस हुई ट्रैल्ब्लैज़र और स्पिन भी शामिल हैं। एसयूवी ट्रैल्ब्लैज़र को इसी साल अक्टूबर और एमपीवी स्पिन को 2017 की शुरूआत में लाॅन्च किया जाएगा।
इस मौके पर मैरी बारा ने कहा कि ‘‘भारत में शेवरले एक लम्बी समयावधि के लिए प्रतिबद्ध है और हम अपने वायदे पर पहुंचने के लिए भारत में अपने निवेष को दुगना कर रहे हैं। यह हमें इण्डियन ग्राहकों को अच्छे वाहन उपलब्ध कराने के लिए सहायक होगा, जिससे उपभोक्ता विश्वस्तर के ग्राहकों के अनुभव को महसूस कर सकेंगे, जिसके वो हकदार हैं। साथ ही यह निवेश सरकार के ‘मेक इन इण्डिया’ प्रोग्राम का भी समर्थन करेगा।’’
संभावना है कि यह निवेश महाराष्ट्र में शेवरले की तलेगांव मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में किया जाएगा, वहीं उत्पादन गुजरात के हलोल प्लांट में अगले साल के मध्य से शुरू किया जाएगा। वर्तमान में तलेगांव की वार्षिक उत्पादन 1,30,000 यूनिट वाहन है जो 2025 तक 2,20,000 यूनिट किए जाने की योजना है। इसके अलावा, वार्षिक उत्पादन का 30 प्रतिशत भारत के बाहर के बाजारों के लिए निर्माण किए जाने से यहां विभिन्न क्षेत्रों में करीब 12,000 नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।