• English
  • Login / Register

हुंडई इंस्टर ईवी फोटो गैलरीः इस इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 05, 2024 06:55 pm । सोनूहुंडई इंस्टर

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

यह माइक्रो ईवी भारत के कार बाजार में 2026 के मध्य तक लॉन्च हो सकती है और इसकी टक्कर टाटा पंच ईवी से रहेगी

Hyundai Inster Detailed In 15 Images

हुंडई इंस्टर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दा उठ गया है। यह हुंडई की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है, जिसे सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा और इसके बाद यह भारत में आएगी। भारत में इसे 2026 के मध्य में उतारा जा सकता है। यह एक माइक्रो ईवी है जो साइज में छोटी होने के साथ-साथ मॉडर्न लुक के साथ आएगी। यहां हम हुंडई इंस्टर की फोटो गैलरी के जरिए सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानेंगेः

एक्सटीरियर

Hyundai Inster Front

इसकी फ्रंट प्रोफाइल की शुरुआत बोनट के ठीक नीचे दी गई एक पतली ग्लोसी ब्लैक स्ट्रिप से होती है, जिसमें पिक्सल जैसे पेटर्न वाले इंडिकेटर लगे हैं, लेकिन इसके नीचे का डिजाइन काफी बड़ा है। इस स्ट्रिप के नीचे एक बड़ा ब्लैक पेनल दिया गया है और इसके नीचे सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट के साथ बड़ा बंपर दिया गया है।

Hyundai Inster LED DRL

इंस्टर में ड्यूल रेक्टांगुलर एलईडी हेडलाइट यूनिट दी गई है जो एक राउंड केस में बंद है, जिसके बाहर की तरफ सर्कुलर एलईडी डीआरल भी लगी है। चार्जिंग पोर्ट को भी इसी पैनल में फिट किया गया है।

Hyundai Inster Side

साइड से देखने पर आपको इस छोटी इलेक्ट्रिक कार का बॉक्सी लुक नजर आएगा। आप यहां यह भी नोटिस करेंगे कि इसके सी-पिलर पर रियर डोर हैंडल पोजिशन किए गए हैं जो काफी हद तक पुरानी जनरेशन स्विफ्ट जैसे हैं।

Hyundai Inster Alloy Wheel

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में हुंडई इंस्टर में 15 इंच से लेकर 17 इंच तक के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील के ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें स्कवायर ऑफ व्हील आर्क दिया गया है। 

Hyundai Inster Rear

अब चलते हैं पीछे वाले हिस्से की ओर... इसमें ऊपर की तरफ सबसे पहले रियर स्पॉइलर नजर आता है, इसके बाद एलईडी पिक्सलेटेड टेल लाइट मिलेगी जो आयोनिक 5 जैसी है।

Hyundai Inster Rear Bumper

पीछे की तरफ भी बड़ी स्किड प्लेट के साथ बड़ा बंपर और बंपर में रिवर्स लाइट और इंडिकेटर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट फिर से टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इस बार रेड कलर में हुई स्पॉट

केबिन

Hyundai Inster Dashboard

केबिन में बेज थीम दी गई है, जबकि डोर और सेंटर कंसोल जैसी कुछ जगह पर क्रीम कलर के इनसर्ट दिए गए हैं। हुंडई ने इंस्टर के केबिन को सिंपल और साफ सुथरा रखने की कोशिश की है।

Hyundai Inster Steering Wheel

इसका स्टीयरिंग व्हील आयोनिक 5 जैसा है, जिसमें बीच में हुंडई लोगो की जगह 4 डॉट दिए गए हैं।

Hyundai Inster Front Seats

फ्रंट सीट पर इस इलेक्ट्रिक कार में सेमी लेदरेट अपहोस्ट्री दी गई है और दोनों सीट के बीच में दो कप होल्डर दिए गए हैं।

Hyundai Inster Rear Seats

पीछे वाली सीटों पर भी ऐसा ही ट्रीटमेंट दिया गया है। यहां आप यह भी देखेंगे कि इसमें इंडिविजुअल सीटें दी गई है, जिसका मतलब ये हुआ है कि इंस्टर 4 सीटर कार है।

यह भी पढ़ें: टाटा पंच ईवी के मुकाबले हुंडई इंस्टर ईवी में मिलता है इन 5 चीजों का एडवांटेज, आप भी डालिए एक नजर

फीचर

Hyundai Inster 10.25-inch Touchscreen

इंस्टर कार की फीचर लिस्ट की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें फ्री फ्लोटिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।

Hyundai Inster Climate Control Panel

इसके अलावा इसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पैन सनरूफ, हीटेड ड्राइवर सीट, और व्हीकल-टू-लोड सपोर्ट भी मिलता है।

Hyundai Inster Charging Socket

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडीएएस भी मिलता है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं।

बैटरी पैक और रेंज

Hyundai Inster Charging Port

बैटरी पैक

42 केडब्ल्यूएच

49 केडब्ल्यूएच (लॉन्ग रेंज)

पावर

97 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

147 एनएम

147 एनएम

अधिकतम स्पीड

140 किलोमीटर प्रति घंटे

150 किलोमीटर प्रति घंटे

रेंज (डब्ल्यूएलटीपी)

300 किलोमीटर से ज्यादा

355 किलोमीटर से तक(15-इंच व्हील के साथ)

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह दो बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध है और इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 355 किलोमीटर तक है। हालांकि भारत में इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज ज्यादा हो सकती है, जिससे यह पंच ईवी को कड़ी टक्कर दे पाएगी।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

Hyundai Inster

हुंडई इंस्टर की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच ईवी से रहेगा, इसके अलावा इसे एमजी कॉमेट ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से ज्यादा प्रीमियम विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई इंस्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience