हुंडई इंस्टर ईवी फोटो गैलरीः इस इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां
प्रकाशित: जुलाई 05, 2024 06:55 pm । सोनू । हुंडई इंस्ट र
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
यह माइक्रो ईवी भारत के कार बाजार में 2026 के मध्य तक लॉन्च हो सकती है और इसकी टक्कर टाटा पंच ईवी से रहेगी
हुंडई इंस्टर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दा उठ गया है। यह हुंडई की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है, जिसे सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा और इसके बाद यह भारत में आएगी। भारत में इसे 2026 के मध्य में उतारा जा सकता है। यह एक माइक्रो ईवी है जो साइज में छोटी होने के साथ-साथ मॉडर्न लुक के साथ आएगी। यहां हम हुंडई इंस्टर की फोटो गैलरी के जरिए सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानेंगेः
एक्सटीरियर
इसकी फ्रंट प्रोफाइल की शुरुआत बोनट के ठीक नीचे दी गई एक पतली ग्लोसी ब्लैक स्ट्रिप से होती है, जिसमें पिक्सल जैसे पेटर्न वाले इंडिकेटर लगे हैं, लेकिन इसके नीचे का डिजाइन काफी बड़ा है। इस स्ट्रिप के नीचे एक बड़ा ब्लैक पेनल दिया गया है और इसके नीचे सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट के साथ बड़ा बंपर दिया गया है।
इंस्टर में ड्यूल रेक्टांगुलर एलईडी हेडलाइट यूनिट दी गई है जो एक राउंड केस में बंद है, जिसके बाहर की तरफ सर्कुलर एलईडी डीआरल भी लगी है। चार्जिंग पोर्ट को भी इसी पैनल में फिट किया गया है।
साइड से देखने पर आपको इस छोटी इलेक्ट्रिक कार का बॉक्सी लुक नजर आएगा। आप यहां यह भी नोटिस करेंगे कि इसके सी-पिलर पर रियर डोर हैंडल पोजिशन किए गए हैं जो काफी हद तक पुरानी जनरेशन स्विफ्ट जैसे हैं।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में हुंडई इंस्टर में 15 इंच से लेकर 17 इंच तक के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील के ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें स्कवायर ऑफ व्हील आर्क दिया गया है।
अब चलते हैं पीछे वाले हिस्से की ओर... इसमें ऊपर की तरफ सबसे पहले रियर स्पॉइलर नजर आता है, इसके बाद एलईडी पिक्सलेटेड टेल लाइट मिलेगी जो आयोनिक 5 जैसी है।
पीछे की तरफ भी बड़ी स्किड प्लेट के साथ बड़ा बंपर और बंपर में रिवर्स लाइट और इंडिकेटर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट फिर से टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इस बार रेड कलर में हुई स्पॉट
केबिन
केबिन में बेज थीम दी गई है, जबकि डोर और सेंटर कंसोल जैसी कुछ जगह पर क्रीम कलर के इनसर्ट दिए गए हैं। हुंडई ने इंस्टर के केबिन को सिंपल और साफ सुथरा रखने की कोशिश की है।
इसका स्टीयरिंग व्हील आयोनिक 5 जैसा है, जिसमें बीच में हुंडई लोगो की जगह 4 डॉट दिए गए हैं।
फ्रंट सीट पर इस इलेक्ट्रिक कार में सेमी लेदरेट अपहोस्ट्री दी गई है और दोनों सीट के बीच में दो कप होल्डर दिए गए हैं।
पीछे वाली सीटों पर भी ऐसा ही ट्रीटमेंट दिया गया है। यहां आप यह भी देखेंगे कि इसमें इंडिविजुअल सीटें दी गई है, जिसका मतलब ये हुआ है कि इंस्टर 4 सीटर कार है।
यह भी पढ़ें: टाटा पंच ईवी के मुकाबले हुंडई इंस्टर ईवी में मिलता है इन 5 चीजों का एडवांटेज, आप भी डालिए एक नजर
फीचर
इंस्टर कार की फीचर लिस्ट की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें फ्री फ्लोटिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
इसके अलावा इसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पैन सनरूफ, हीटेड ड्राइवर सीट, और व्हीकल-टू-लोड सपोर्ट भी मिलता है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडीएएस भी मिलता है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं।
बैटरी पैक और रेंज
बैटरी पैक |
42 केडब्ल्यूएच |
49 केडब्ल्यूएच (लॉन्ग रेंज) |
पावर |
97 पीएस |
115 पीएस |
टॉर्क |
147 एनएम |
147 एनएम |
अधिकतम स्पीड |
140 किलोमीटर प्रति घंटे |
150 किलोमीटर प्रति घंटे |
रेंज (डब्ल्यूएलटीपी) |
300 किलोमीटर से ज्यादा |
355 किलोमीटर से तक(15-इंच व्हील के साथ) |
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह दो बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध है और इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 355 किलोमीटर तक है। हालांकि भारत में इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज ज्यादा हो सकती है, जिससे यह पंच ईवी को कड़ी टक्कर दे पाएगी।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
हुंडई इंस्टर की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच ईवी से रहेगा, इसके अलावा इसे एमजी कॉमेट ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से ज्यादा प्रीमियम विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।