कारदेखो ने लॉन्च किया ऑनलाइन ऑटो फाइनेंस मार्केटप्लेस
ऑटोमोबाइल सेक्टर की अग्रणी वेबसाइट कारदेखो डॉट कॉम ने ऑनलाइन ऑटो फाइनेंस मार्केटप्लेस finance.cardekho.com लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म पर एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, इंडसइंड बैंक और एयू फाइनेंसर्स की ओर से प्री-अप्रूव्ड कार लोन उपलब्ध होंगे। इस पोर्टल पर ग्राहक बस एक क्लिक में कार खरीदने से पहले ही ऑटो लोन ले सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म पर पर्सनल इस्तेमाल के अलावा कमर्शियल इस्तेमाल में आने वाली कारों के लिए भी फाइनेंस सेवा उपलब्ध होगी।
कारदेखो यूजर्स को इस फाइनेंस प्लेटफॉर्म पर कई सारे यूजर फ्रैंडली फीचर्स मिलेंगे। यहां पर 100 प्रतिशत फाइनेंस की सुविधा, बैंकों से जल्दी लोन अप्रूवल और घर से डॉक्यूमेंट कलेक्शन की सुविधा मिलेगी। इन सबके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इस प्लेटफॉर्म पर कार लोन चुनने के अलावा यूजर को विभिन्न बैंकों के लोन ऑफर्स को कंपेयर और कस्टामाइज़ करने की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा विशेष ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस में छूट और लोन अमाउंट ट्रांसफर होने पर पांच हजार रूपए के शॉपिंग वाउचर्स जैसी ऑफर्स भी मिलेंगे।
ग्राहकों के अलावा यहां बैंकों को डैशबोर्ड की सुविधा भी दी जाएगी। इसके जरिये बैंक, ग्राहकों के दस्तावेजों को जांच पाएंगे और अपने सेल्स मैनेजर को ग्राहकों से संपर्क करने के लिए फीडबैक दे पाएंगे। इसका फायदा यह होगा कि ग्राहकों को कई विकल्प मिलेंगे और ऑटो लोन की प्रोसेसिंग में तेजी आएगी।