Login or Register for best CarDekho experience
Login

अब कारदेखो ग्रुप मेडुलेंस के साथ मिलकर लोगों को देगा इमरजेंसी मेडिकल सर्विस

संशोधित: फरवरी 23, 2023 10:23 am | स्तुति

कारदेखो ग्रुप (CarDekho Group) ने लोगों को आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए मेडुलेंस (Medulance) सर्विस को अपने ऐप और वेबसाइट में शामिल किया है। मेडुलेंस भारत में ऑनबोर्ड जीपीएस एनेबल्ड एम्बुलेंस सेवा प्रदाता है जिसने शार्क टैंक टीवी शो में अपने आइडिया को पिच किया है। हमारे सीईओ और सह-संस्थापक अमित जैन ने मेडुलेंस कंपनी के फाउंडर के साथ 5 प्रतिशत इक्विटी के बदले में 5 करोड़ रुपये का निवेश करने की डील फाइनल की है।

कारदेखो ऐप और वेबसाइट पर मेडुलेंस सर्विस को जोड़ने का उद्देश्य भारत में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने में मदद करना है। कारदेखो मोबाइल ऐप के जरिए किसी भी आपात स्थिति में कोई भी व्यक्ति एंबुलेंस को बुक कर सकेगा या फिर इस पर कॉल भी किया जा सकेगा। यह ठीक उसी तरह काम करेगा जैसे आप अपने स्मार्टफोन पर कैब सर्विस बुक करते हैं।

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों टाटा नैनो की टक्कर से महिंद्रा थार ने मारी पलटी, जानिए यहां

मेडुलेंस एंबुलेंस सर्विस पूरे भारत के 500 शहरों में मौजूद है। इस पार्टनरशिप पर बात करते हुए अमित जैन ने कहा कि, “भारत में हर साल सड़क दुर्घटनाओं के कारण सबसे ज्यादा मौतें होती है। ऐसे में अगर घायलों का समय पर अस्पताल पहुंचाकर इलाज हो जाए तो आधे से ज्यादा लोगों की ज़िंदगी बचाई जा सकती है। इस मामले में मेडुलेंस एक अहम भूमिका निभा रही है। एक जिम्मेदार कंपनी के रूप में कारदेखो ने अपने मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर मेडुलेंस को शामिल किया है और यह ग्रुप एक ऐसी सर्विस के बारे में जागरूकता पैदा करने में अपनी भूमिका निभा रहा है जो जीवन बचाने में मदद कर सकती है।”

मेडुलेंस के सीईओ प्रणव बजाज ने बताया कि, “मेडुलेंस कंपनी की शुरुआत किसी दुर्घटना की स्थिति में लोगों को जल्दी इलाज में मदद करने के उद्देश्य से की गई थी। अब तक हमारे प्रयासों से सैकड़ों लोगों की जान बची है और शार्क अमित जैन की ये पहल मेडुलेंस की पहुंच को और आगे बढ़ाएगी। समय पर एंबुलेंस की उपलब्धता से काफी लोगों का जीवन बच सकता है।”

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 683 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
फेसलिफ्ट
Rs.10.90 - 20.35 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.7.99 - 15.75 लाख*
इलेक्ट्रिकफेसलिफ्ट
Rs.1.89 - 2.53 करोड़*
Rs.10.89 - 18.79 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत