• English
    • Login / Register

    कार स्टार्टअप ल्यूसिड लाएगी इलेक्ट्रिक कार, टेस्ला की मॉडल एस से होगा मुकाबला

    प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2016 06:43 pm । raunak

    21 Views
    • Write a कमेंट

    इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में इस वक्त कैलिफोर्निया की टेस्ला मोटर्स बेताज़ बादशाह है। इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में कदम रखने वाली हर कंपनी टेस्ला के बराबर आने की ख्वाहिश रखती है। अब कैलिफोर्निया की ही ऑल इलेक्ट्रिक कार स्टार्टअप कंपनी ल्यूसिड इस सेगमेंट में उतर रही है। यह कंपनी जल्द ही अपनी पहली लग्ज़री इलेक्ट्रिक सेडान का कॉन्सेप्ट पेश करेगी। इस का मुकाबला टेस्ला की मॉडल एस से होगा।

    ल्यूसिड मोटर्स वैसे तो साल 2007 में अस्तित्व में आई थी। शुरु में इसका नाम एतिइवा था। शुरुआती दौर में यह कंपनी ऐसे बैटरी सिस्टम को बनाने में जुटी हुई थी जो हर तरह के वाहन में इस्तेमाल हो सके। साल 2014 से कंपनी ने खुद की इलेक्ट्रिक कार बनाने पर काम शुरू किया। मॉडल एस की तरह ल्यूसिड की कार भी ऑटोनॉमस यानी खुद से चलने वाली टेक्नोलॉज़ी से लैस होगी।

    टेस्ला की बात करें तो इंटरनेशनल लेवल पर इसकी कारों को अच्छी पहचान और मांग मिली है। टेस्ला काफी तेज़ी से वृद्धि करने वाली कंपनी है। इसकी कारें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने के बावजूद पावरफुल भी हैं और लग्ज़री कंफर्ट भी देती हैं। इनकी ड्राइविंग रेंज भी काफी लंबी है।

    ज्यादा से ज्यादा बाज़ारों में उतरने के लिए धीरे-धीरे कंपनी अफोर्डेबल कारों की ओर भी ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में कंपनी मॉडल 3 को लाने वाली है। मॉडल 3 को भारत में भी लॉन्च किया जाना है। उम्मीद है कि ल्यूसिड भी अपनी ऑल इलेक्ट्रिक कार को भारत में जरूर उतारना चाहेगी।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience