पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप 5 कार न्यूज
संशोधित: जनवरी 12, 2021 05:59 pm | सोनू
- 587 Views
- Write a कमेंट
जीप कंपास फेसलिफ्ट: जीप इन दिनों फेसलिफ्ट कंपास एसयूवी पर काम कर रही है। भारत में इसके प्रोडक्शन मॉडल से कंपनी 7 जनवरी को पर्दा उठाएगी। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका टीजर भी जारी कर दिया है। हाल ही में नई जीप कंपास को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।
टेस्ला भारत लॉन्च कंफर्म: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गड़करी ने जानकारी दी है कि 2021 की शुरूआत में टेस्ला मोटर्स भारत में अपना ऑपरेशन शुरू करेगी। भारत में टेस्ला की पहली कार मॉडल 3 हो सकती है।
टाटा ग्रेविटास को जनवरी 2021 में किया जाएगा शोकेस: टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप एसयूवी ग्रेविटास के शोकेस की डेट कंफर्म कर दी है। लॉन्च के बाद इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी500 से होगा। यह हैरियर एसयूवी का थर्ड रो वर्जन है जिसे 6 सीटर और 7 सीटर लेआउट में पेश किया जा सकता है। यहां देखिए कब शोकेस होगी टाटा हैरियर और क्या मिलेगा इसमें खास।
डीसी अवंति कार घोटाला: मुंबई पुलिस इन दिनों डीसी अवंति स्पोर्ट्स कार से जुड़े फाइनेंस और जालसाजी के घोटाले की जांच कर रही है। इस केस में डीसी के फाउंडर दिलीप छाबड़िया को गिरफ्तार भी किया गया है। यहां देखिए क्या है डीसी कार घोटाला और इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें।
टाटा अल्ट्रोज टर्बो का टीजर हुआ जारी: टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज टर्बो का टीजर जारी किया है। कंपनी ने इसे ग्लॉसी ब्लैक रूफ के साथ नए ब्लू कलर में शोकेस किया है। भारत में इसे 13 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful