महिंद्रा स्कॉर्पियो टेस्टिंंग के दौरान आई नज़र, क्या दिया जा रहा फेसलिफ्ट अपडेट?
प्रकाशित: दिसंबर 21, 2021 03:25 pm । भानु । महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
- महिंद्रा स्कॉर्पियो के न्यू जनरेशन मॉडल के साथ साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है मौजूदा मॉडल
- नई ग्रिल और अपडेटेड फ्रंट बंपर के साथ स्पॉट किया गया है स्कॉर्पियो का मौजूदा मॉडल
- 2022 में दिया जा सकता है फेसलिफ्ट
- इसे ज्यादा अफोर्डेबल रखने के लिए कंपनी केवल इसका बेसिक वर्जन ही बिक्री के लिए रख सकती है उपलब्ध
- मौजूदा मॉडल में दिया गया 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 120 पीएस की पावर देने वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है इसमेंं
- 2022 में कंपनी इसी कार के न्यू जनरेशन मॉडल को करेगी लॉन्च जिसमें मिलेंगे पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस
महिंद्रा स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल को पूरे कवर के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि ये महिंद्रा स्कॉर्पियो का फेसलिफ्ट मॉडल हो सकता है जिसे 2022 में न्यू जनरेशन मॉडल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि बाजार में ये दोनों ही मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में इस एसयूवी को ज्यादा अफोर्डेबल रखने के लिए कंपनी मौजूदा मॉडल का सबसे सस्ता वर्जन ही मार्केट में उपलब्ध कराएगी।
लीक हुई फोटोज़ को देखें तो ये कार एक नई डिजाइन की ग्रिल और अपडेटेड बंपर्स के साथ नजर आई है। इसके अलावा इसमें और कोई बदलाव फिलहाल तो नजर नहीं आया है। इसमें बिना पेंट के नजर आई बॉडी क्लैडिंग और स्टील व्हील्स से कंफर्म हो रहा है कि ये इसका बेस वेरिएंट एस3+ है।
ये भी देखें: भारत में अपकमिंग महिंद्रा कारें
इसके केबिन को भी नए फीचर्स और नई तरह की सीट अपहोल्स्ट्री देकर अपग्रेड किया जाएगा। टेस्टिंग के दौरान नजर आए इस मॉडल में मैनुअल एसी, अनपेंटेड बंपर्स, हेलोजन हेडलैंप्स, पावर विंडोज़, टिल्ट स्टीयरिंग, ड्युअल एयरबैग्स, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे बेसिक फीचर्स ही रखे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी700 के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे खास फीचर्स, जानिए यहां
महिंद्रा स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल में 120पीएस/140पीएस की पावर देने वाला डीजल इंजन दिया गया है जिनके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। चूंकि ये इसका बेसिक वर्जन लग रहा है, ऐसे में इसमें केवल 120 पीएस की पावर देने वाला इंजन की दिया जा सकता है जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। अभी इसकी प्राइस 12.49 लाख रुपये से लेकर 17.14 लाख रुपये के बीच है।
इसके साथ ही महिंद्रा स्कॉर्पियो का न्यू जनरेशन मॉडल 2022 में लॉन्च किया जाएगा। इस मॉडल में काफी मॉडर्न फीचर्स के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस दी जाएगी। इसमें काफी फीचर्स एक्सयूवी700 से लिए जा सकते हैं।