• English
  • Login / Register

बीवायडी ई6 फेसलिफ्ट का भारत में टीजर हुआ जारी, जल्द हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 30, 2024 07:07 pm । भानुबीवाईडी ई6

  • 3.9K Views
  • Write a कमेंट

BYD e6 Facelift Teased In India

  • बीवायडी की भारत में पहली कार है ई6
  • इंटरनेशनल मार्केट में बीवायडी एम6 के नाम से बिकती है ये जिसे हाल ही मे मिला है फेसलिफ्ट अपडेट
  • नई एलईडी लाइटिंग और नए डिजाइन के 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं इसमें 
  • 12.8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम,वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक ग्लासरूफ दी जा सकती है इसमें 
  • दो बैटरी पैक: 55.4 केडब्ल्यूएच और 71.8 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए गए हैं इसमें जिसकी क्लेम्ड रेंज है 530 किलोमीटर
  • मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा हो सकती है इसके फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत जो इस समय है 29.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)। 

बीवायडी ई6 भारत में इस ब्रांड की पहली कार है और लॉन्च के बाद से इसे अभी तक कोई अपडेट नहीं मिला है। अब इंटरनेशनल मार्केट्स में इसके अपडेटेड वर्जन से पर्दा उठा दिया गया है और बीवायढी इंडिया ने इस इलेक्ट्रिक एमपीवी का टीजर भी जारी कर दिया है जिसे जल्द ही लॉन्च किए जाने के आसार नजर आ रहे हैं। इंटरनेशनल मार्केट में बीवायडी एम6 6 और 7 सीटर कॉन्फिगेशन में उपलब्ध है जबकि भारत में ई6 केवल 5 सीटर कॉन्फिग्रेशन में ही उपलब्ध है। इसके इंटरनेशनल मॉडल में क्या कुछ अपडेट्स आ सकते हैं नजर,इस बारे में जानिए आगे:

एक्सटीरियर

BYD e6 Facelift Front

नई बीवाडी ई6 का ओवरऑल डिजाइन तो मौजूदा मॉडल के जैसा ही रहने वाला है मगर इसबार इसमें स्लीक और मॉर्डन लुक नजर आएगा। इसके फ्रंट में फुल विड्थ सिल्वर बार दी गई है जो कि अपडेटेड एलईडी हेडलाइट्स तक एक्सटेंड हो रही है। इसके बंपर पर कैमरा भी लगा है जो 360 डिग्री सेटअप और राडार के लिए दिया गया है और इससे ये भी पता चलता है कि इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर दिया गया है। इसके फ्रंट में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स भी दिए गए हैं और साथ ही इसमें क्रोम एसेंट्स के साथ अपडेटेड बंपर भी दिया गया है। 

BYD e6 Facelift Side

इसके ग्लोबल मॉडल में 17 इंच के वाय स्पोक​ एयरोडायनैमिकली डिजाइंड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। टेललाइट सेटअप के अपडेट होने से इस एमपीवी का बैक पोर्शन अब शार्प लुक वाला हो गया है। इसके टेलगेट पर 'बीवायडी' का लोगो और टेललाइट्स को कनेक्ट करती क्रोम स्ट्रिप दी गई है। 

केबिन, फीचर और सेफ्टी

BYD e6 Facelift Interior

अंतराष्ट्रीय मार्केट में पेश किए गए मॉडल में ड्यूल-टोन केबिन थीम के साथ नया डैशबोर्ड और वुडन इनसर्ट दिया गया है। इसके सेंटर कंसोल को भी अपडेट किया गया है और इसमें नया ड्राइव मोड सिलेक्टर दिया गया है। बीवाईडी ने इसमें ज्यादा मॉडर्न दिखने वाला स्टीयरिंग व्हील दिया है, जबकि ट्विन-पोड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पहले जैसा ही है, जिसके सेंटर में कलर एमआईडी दी गई है।

ई6 की फीचर लिस्ट की बात करें तो भारतीय मॉडल में बड़ी 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन (मौजूदा मॉडल में 10.1-इंच यूनिट), वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक ग्लास रूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट पैसेंजर सीट भी दी जा सकती है।

सुरक्षा के लिए नई बीवाईडी ई6 इलेक्ट्रिक कार में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। जैसा कि ऊपर बताया है इसमें एडीएएस भी दिया जा सकता है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन सेंटरिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पोट मॉनिटरिंग और ऑटोमैटिक हाई बीम जैसे फंक्शन मिल सकते हैं।

बैटरी पैक, मोटर और रेंज

BYD e6 Facelift Front

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बीवाईडी ई6 में दो बैटरी पैक: 55.4 केडब्ल्यूएच और 71.8 केडब्ल्यूएच बीवाईडी ब्लेड पैक दिए गए हैं। 55.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन में 163पीएस ई-मोटर और 71.8 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन में 204 पीएस ई-मोटर दी गई है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 530 किलोमीटर बताई गई है। इसमें व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) फंक्शनेलिटी भी मिलती है।

बीवाईडी ई6 प्राइस और कंपेरिजन

फेसलिफ्ट बीवाईडी ई6 की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में इसकी प्राइस 29.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। भारत में इसके मुकाबले में सीधे तौर पर कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी मौजूद नहीं है, हालांकि इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी एमपीवी के इलेक्ट्रिक विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।

यह भी देखें: बीवाईडी ई6 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीवाईडी ई6 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on बीवाईडी ई6

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience