• English
    • Login / Register

    होंडा बीआरवी को मिली नौ हजार बुकिंग, दो महीने का हुआ वेटिंग पीरियड

    प्रकाशित: जून 02, 2016 06:34 pm । nabeelहोंडा बीआर-वी

    • 11 Views
    • Write a कमेंट

    होंडा की पहली मिड साइज एसयूवी बीआर-वी को लॉन्च हुए करीब एक महीना होने वाला है। इस दौरान बीआर-वी को 9,000 बुकिंग हासिल हुई हैं और इसका वेटिंग पीरियड दो महीने का हो गया है।

    मार्केट ट्रेंड और मांग के लिहाज़ से देखें तो बुकिंग के आंकड़े ठीक-ठाक ही हैं। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से है। क्रेटा ने लॉन्चिंग के 22 दिन में करीब 32,000 बुकिंग हासिल की थी। ऐसे में बीआर-वी की मांग कम ही नज़र आती है। अगर इसकी तुलना कंपनी की ही पुरानी एमपीवी मोबिलियो से करें तो भी यह आंकड़े कम ही हैं।  

    कह सकते हैं कि होंडा की इस नई पेशकश को उतना अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है, जितने की उम्मीद की जा रही थी। क्रेटा की तुलना में इसमें काफी कम फीचर्स दिए गए हैं। लंबी गाड़ी होने के बावजूद बीआर-वी में रियर पार्किंग सेंसर और कैमरे का अभाव है। इंटरटेनमेंट के लिए इसमें काफी बेसिक सा सिस्टम दिया गया है, हालांकि यह ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। यहां टचस्क्रीन सिस्टम दिया जाता तो बेहतर रहता। वैसे कुछ बातों को नज़रअंदाज़ कर दें तो यह एक अच्छी गाड़ी है। इंजन से लेकर जगह तक के मामले में यह दूसरों से काफी बेहतर है।

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो होंडा बीआर-वी में होंडा सिटी का 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिया गया गया है। पेट्रोल इंजन की ताकत 119 पीएस और टॉर्क 145 एनएम है। वहीं डीज़ल वर्जन की पावर 100 पीएस और टॉर्क 200 एनमए है। कार में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट में सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मौजूद है। पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 15.4 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि डीज़ल वेरिएंट का माइलेज 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर है।

    उम्मीद है कि आने वाले वक्त में होंडा बीआर-वी को अच्छा रेस्पॉन्स मिलने लगेगा, जिससे यह हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगी।

    वीडियो में देखें : होंडा बीआर-वी Vs हुंडई क्रेटा

    सोर्स : ईटी ऑटो

    was this article helpful ?

    होंडा बीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience