Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत मोबिलिटी एक्सपो अब हर साल होगा आयोजित, क्या ऑटो एक्सपो की जगह ले सकता है ये इवेंट?

प्रकाशित: फरवरी 05, 2024 02:58 pm । भानु

पहली बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो आयोजित हुआ है और ऐसा लग रहा है ये इवेंट काफी सफल भी रहा है क्योंकि वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इसके वार्षिक आयोजन की पुष्टि की है। 1 फरवरी से 3 फरवरी 2024 के बीच इसका आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में हुआ था।

एक्सपो के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोयल ने कहा कि "अब हर साल, भारत एक्सपो एक इवेंट बनने जा रही है और हम सभी इसे एक वार्षिक कार्यक्रम बनाने के लिए मिलकर काम करने जा रहे हैं जो भारत के लोगों को भारत की कहानी प्रदर्शित करने में मदद करेगा।"

पहले भारत मोबिलिटी एक्सपो में कई इंडियन इंडस्ट्रीज,एसोसिएशंस और मिनिस्ट्री के माध्यम से सफल हुआ जहां मोबिलिटी से ज़ुड़े हर पहलू को कवर किया गया। इसमें कार मेकर्स,कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरर्स,स्टील इंडस्ट्री,मैटेरियल रिसाइक्लिंग एसोसिएशन और कई स्टार्ट अप्स शामिल हुए।

भारत एक्सपो इंडियन और ग्लोबल कंपनी के लिए एक मंच बना नई टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स को शोकेस किया गया। इस इवेंट की घोषणा मात्र तीन महीने पहले ही हुई थी मगर अब भविष्य में य​दि इसकी तैयारी और पहले हो जाएगी तो काफी कुछ चीजें देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में ये टॉप 10 कार आ रही हैं सभी को पसंद, देखिए पूरी लिस्ट

अब ऑटो एक्सपो का क्या होगा?

अब तक भारत का प्रीमियर ऑटोमोटिव इवेंट ऑटो एक्सपो ही था मगर इसमें अब ज्यादा कारमेेकर्स भाग नहीं लेते हैं और केवल मारुति,हुंडई,टाटा और महिंद्रा ने ही इसके पिछले कुछ एडिशंस में भाग लिया था। मगर नए भारत मोबिलिटी एक्सपो में ज्यादा ब्रांड्स भाग ले सकते हैं और इसका आयोजन भी लगातार होता नजर आएगा।

जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमनें पीयूष गोयल से ऑटो एक्सपो के भविष्य को लेकर सवाल किया तो उन्होनेंं दो इवेंट्स को मिलाने का सुझाव भी दिया। हालांकि ये इस निर्णय पर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया गया है और इस मामले में सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स सियाम ही नतीजा निकालेगी।

तो क्या पिछले तीन दशक से आयोजित होते रहे ऑटो एक्सपो का भविष्य खत्म होने जा रहा है? ऐसा हो सकता है क्योंकि दुनियाभर में इस तरह के शोज़ का पतन हो रहा है। हालांकि इस इवेंट के बंद होने से पहले 2025 की शुरूआत में 17वे ऑटो एक्सपो का आयोजन हो सकता है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 400 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
फेसलिफ्ट
Rs.1.42 - 2.01 करोड़*
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत